देहरादून: शहर स्वच्छता की रैंकिंग में इस बार बेहतर बन सके, इसके लिए नगर निगम हर तरह से प्रयास कर रहा है. नगर निगम ने बेहतर रैंक प्राप्त करने की दिशा में कार्य योजना बनाते हुए प्रयास करने प्रारम्भ कर दिए हैं. इसी के तहत में नगर निगम देहरादून द्वारा बेसिक म्युनिसिपल वेस्ट वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड संस्था को चयनित किया गया है. यह संस्था शुरुआती चरण में 50 वार्डों में कार्य करेगी.
बता दें कि साल 2016 से ही पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरुआत हुई थी. शुरुआती सालों में दून शहर स्वच्छता की रैंकिंग में काफी पीछे रहा था. लेकिन पिछले साल दून शहर को 69 रैंक प्राप्त हुई थी.वहीं इस बार नगर निगम डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण सिस्टम को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा. इसके लिए चयनित संस्था डोर-टू-डोर कूड़े गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग इक्कठा करने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने और कूड़े को रिड्यूज और रिसाइकिल करने के लिए जनजागरूक अभियान चलाएगी. संस्था सभी वार्ड में जनता से सीधा सम्पर्क स्थापित करते हुए घरों के कूड़े को सही ढंग से निस्तारित करवाने का कार्य करेगी. प्रतिबंधित पॉलीथिन और प्लास्टिक का प्रयोग का पूरी तरह से बंद करने के लिए शहरवासियों को भी जागरूक किया जाएगा. शहर के निवासियों को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग इक्कठा करने के लिए जागरूक किया जाएगा.
पढ़ें-देहरादून: स्वच्छता पर निगम प्रशासन की होगी परीक्षा, शुरू होने जा रहा ये काम
स्वच्छता सम्बन्धित कार्यों से लोगों को जोड़ने के लिए कूड़े को कम करने रियूज करने और रिसाइकिल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही देहरादून शहर प्रदेश की राजधानी होने के साथ ही प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है, जहां पर लगभग 3 लाख की आबादी प्रतिदिन अपने काम के सिलसिले में आवाजाही करती है. नगर निगम शहर के अंदर निश्चित दूरी पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराएगा. नगर निगम द्वारा 2 वार्डों में सेनिटेशन पार्क बनाए गए हैं. इन वार्डों में सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग करके सैनिटेशन पार्क में लाया जा रहा है.नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधारने के लिए शहरवासियों का सहयोग आवश्यक है. घरों में कूड़े को अलग-अलग इक्कठा करना, डोर-टू-डोर कलेक्शन, कूड़े को रिड्यूज, रियूज और रिसाइकिल करने के लिए जनता को जागरूक के लिए संस्था का चयन किया गया है. प्रथम चरण में संस्था 50 वार्डों में कार्य करेगी. कार्य के बेहतर परिणाम आने पर संस्था से सभी वार्डों में कार्य करवाया जाएगा.