देहरादूनः शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइक्लिंग प्लांट के संचालन के लिए नगर निगम ने टेंडर खोला. टेंडर खुलने के बाद तीन कंपनियां दौड़ में शामिल हैं. नगर आयुक्त की मानें तो तीनों कंपनियों के दस्तावेजों को चेक किया जाएगा. अगर तीनों कंपनियों के दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो उसके बाद तीनों कंपनियों की फाइनेंशली बीड यानी बोली देखी जाएगी. जिसकी कम से कम बीड होगी. वो कंपनी चयनित होगी. बाद में उसे शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइक्लिंग प्लांट के संचालन का काम दिया जाएगा.
बता दें कि साल 2018 से चेन्नई की रैमकी कंपनी शीशमबाड़ा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइक्लिंग प्लांट (Solid Waste Management Plant) का संचालन कर रही थी. प्लांट में कूड़े का उचित निस्तारण न करने के चलते कूड़े के ढेर को लेकर कंपनी और नगर निगम के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. इस बीच कंपनी ने नगर निगम पर समय से भुगतान न करने और खराब कार्यप्रणाली का आरोप लगाया. साथ ही कंपनी ने एक अगस्त को निगम को नोटिस देकर एक सितंबर से काम बंद करने की चेतावनी दी थी.
इसके बाद कई बार कंपनी के प्रतिनिधियों और नगर निगम के बीच वार्ता हुई, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई. जिसके बाद देहरादून नगर निगम ने कंपनी से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट (Solid Waste Management Plant Shisham Bara) का काम बंद करवाने का मन बना लिया और प्लांट संचालन के लिए अगस्त महीने में टेंडर आमंत्रित कर दिए. जिसके लिए सोमवार को टेंडर डाला गया. बता दें कि इस टेंडर में 12 कंपनियों ने टेंडर डाले थे. जिसमें तीन कंपनियों के नाम सामने आए.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में 'Waste' हुई कूड़ा निस्तारण योजना, दून समेत आसपास के निकायों का कचरा बना मुसीबत
देहरादून नगर आयुक्त मनुज गोयल (Dehradun Municipal Commissioner Manuj Goyal) ने बताया कि शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइक्लिंग प्लांट यानी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और पुनर्चक्रण संयंत्र (Solid Waste Management And Recycling Plant) के संचालन के लिए टेंडर खोले गए. जिसमें तीन कंपनी एक्सेल (Excel), आकांक्षा (Akanksha) और पीपुल अस्सी फोर हेल्थ एंड यूथ (People Assi for Healthy & Youth) का नाम आया है. अब इनके दस्तावेज चेक किए जाएंगे. अगर तीनों कंपनी में से किसी भी कंपनी के दस्तावेज में कमी आती है तो उसको बाहर किया जाएगा. उसके बाद बची कंपनी की फाइनेंस बीट देखी जाएगी.
उन्होंने बताया कि अगले दो से तीन तक कंपनी को फाइनल कर दिया जाएगा. जो जल्द पुरानी कंपनी के साथ काम शुरू कर देगी. पुरानी कंपनी रैमकी नई कंपनी को सभी काम (Garbage Disposal in Dehradun) बताएगी. करीबन अक्टूबर आखिरी तक पुरानी कंपनी पूरा काम नई कंपनी को सौंप देगी. अगर पुरानी कंपनी रैमकी के फिर भी काम अधूरे रहते हैं तो देहरादून नगर निगम (Dehradun Nagar Nigam) कंपनी के खिलाफ कोर्ट में जाएगा.