देहरादून: 25 जून के बाद कभी भी प्रदेश में मानसून आ सकता है, इसलिए देहरादून नगर निगम ने शहर के सभी मुख्य नालों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया है और जिन नालों के कारण जलभराव की स्थिति बनती है, उन नालों की मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही इस साल पहली बार शहर के मुख्य मार्गों पर बने नाले, जो स्लैब से ढक दिए जाते हैं, उनको भी नगर निगम द्वारा साफ किया जा रहा है.
बता दें कि मानसून आने से पहले नगर निगम हर साल दावा करता है कि मानसून से पहले शहर के सभी मुख्य नालों की साफ़- सफाई हो चुकी है, लेकिन मानसून आने के बाद भारी बारिश में स्थिति जस की तस दिखाई देती है और आम जनता को जलभराव के कारण काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है. हालंकि इस बार नगर निगम कह रहा है कि शहर के सभी मुख्य नालों की सफाई हो चुकी है और जिन नालों की सफाई नहीं हुई है, उनको भी हफ्ते भर में साफ कर दिया जाएगा. वहीं, जिस तरह से इस बार मुख्य मार्गों पर स्लैब से ढके नालों की सफाई की जा रही है, उससे लग रहा है कि इस साल लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: मॉनसून आने से पहले ही उफान पर आई नदियां, रुद्रप्रयाग में जलमग्न होने लगे घाट, केदारनाथ हाइवे पर मशीनरी तैनात
नगर आयुक्त मनोज गोयल ने बताया कि जिन मुख्य नदी और नालों की वजह से जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है. उनका साफ-सफाई का कार्य पूरा किया जा चुका है. साथ ही नगर निगम द्वारा अतिरिक्त नालों का भी चिन्हीकरण किया गया था. जिस पर वर्तमान में काम चल रहा है और अगले 10 दिनों के अंतर्गत नगर निगम का काम पूरा हो जाएगा. उन्होंने बताया कि इस साल नगर निगम ने अभियान के रूप में शहर में पीडब्ल्यूडी और एनएच के मुख्य मार्गों पर बड़े नाले, जिन पर पर स्लैब होने के कारण सफाई नहीं हो पाती है, उनकी भी संबंधित विभाग के साथ मिलकर सफाई कराई जा रही है. नगर निगम ने 25 मुख्य मार्गों से काम शुरू किया था और अब अधिकतर काम पूरा हो चुका है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बदलेगा मौसम, रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी की संभावना