देहरादून: सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन के खिलाफ एक बार फिर देहरादून नगर निगम अभियान चलाने जा रहा है. नगर आयुक्त के आदेश पर एक मार्च से पॉलिथीन के खिलाफ अभियान शुरू होने जा रहा है. इस बार पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. इसके लिए नगर निगम पांच टीमें बनाएगा.
शासन ने जो जीओ जारी किया है उसके मुताबिक नियमों का उल्लंघन करते हुए जो भी व्यापारी या दुकानदार पॉलीथिन का इस्तेमाल करता है, उससे 100 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा. बता दें कि देहरादून नगर निगम ने पहले भी सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाकार लोगों को जागरूक किया था. काफी हद का पॉलीथिन के इस्तेमाल में कमी आई थी. लेकिन कोरोना के कारण में नगर निगम ने इस अभियान को बंद कर दिया था. हालांकि अब फिर से नगर निगम अभियान चलाने जा रहा है.
पढ़ें- राजधानी में सड़कों पर गूंजा 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' का नारा, कांग्रेस का सीएम आवास कूच
इस बारे में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी कैलाश जोशी ने बताया कि उन्हें अभी शासन से जारी हुआ जीओ नहीं मिला है. लेकिन उन्होंने पहले से ही अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पॉलीथिन के खिलाफ चलने वाले अभियान के तहत सभी निगम कर्मचारियों को जागरूक किया गया है. नगर निगम ने चार से पांच टीमें बनाई हैं. इसमें सुपरवाइजर और इंस्पेक्टर बाजारों में जाकर दुकानों और ठेली संचालकों को पॉलीथिन से होने वाले नुकसान से बारे में जागरूक करेंगे. साथ ही चेतावनी देंगे कि यदि उन्होंने एक मार्च के बाद भी पॉलीथिन को प्रयोग किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.