देहरादूनः नगर निगम की बोर्ड बैठक अब नए साल के पहले हफ्ते में हाने के आसार हैं. हालांकि, इससे पहले बैठक दिसंबर के अंत में होने की बात कही गई थी, लेकिन लोकसभा के चलते तारीख को बदला गया. वहीं, आगामी बोर्ड बैठक में पार्षदों की ओर से प्रस्ताव लाए जा रहे हैं. कुछ पार्षदों ने एजेंडे में प्रस्ताव शामिल करने की चिट्टी भी नगर निगम में दी है. ऐसे में कई पार्षद अपने क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्य पर मुहर लगने की उम्मीद जता रहे हैं.
आगामी बोर्ड बैठक में सबसे अहम प्रस्ताव किन्नरों का बधाई शुल्क तय करने के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा. पार्षद अमिता सिंह और अजय सिंघल की ओर से प्रस्ताव बोर्ड बैठक के लिए तैयार एजेंडे में शामिल किया गया है. प्रस्तावक के तौर पर अमिता सिंह और अनुमोदक अजय सिंघल हैं. अगर यह प्रस्ताव इस बैठक में पास हो जाता है तो देहरादून नगर निगम इस तरह का प्रस्ताव लाने वाला देश का पहला नगर निगम होगा.
अक्सर शादी विवाह, बच्चे के जन्म, मकान के गृह प्रवेश आदि में किन्नर लोगों से बधाई मांगती है. कई बार मन माफिक रुपये मांगने की शिकायतें भी आती हैं. ऐसे में कई लोग मन माफिक रुपए देने में सक्षम नहीं होते हैं. इसे भी ध्यान में रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः क्रिसमस छोड़ विदेशी मेहमानों ने की तुलसी की पूजा, जमकर हो रही सराहना
बीते 10 साल पहले देहरादून नगर निगम की पूर्व मेयर स्वर्गीय मनोरमा शर्मा के कार्यकाल में पूर्व पार्षद स्वर्गीय उदय सिंह काका ने भी सदन में किन्नरों की मनमानी का मामला उठाया था. बोर्ड बैठक में उन्होंने कहा था कि किन्नरों के मनमाने शुल्क लेने पर अंकुश लगाकर रेट तय किए जाए.
इस प्रस्ताव को पास करने के लिए प्रशासन के पास भेजा गया था, लेकिन बात इससे आगे नहीं बढ़ पाई. जिसके बाद से ही यह मामला अधर में लटका हुआ है. वहीं, मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि आगामी बोर्ड बैठक में शहर के विकास के मुद्दे रहेंगे. साथ ही शहर को स्मार्ट कैसे बनाएं, इन सब विषय पर चर्चा होगी.