ETV Bharat / state

उत्तराखंड: किन्नरों का बधाई शुल्क निर्धारित करने वाला देश का पहला निगम बन सकता है दून - transgender greetings

देहरादून नगर निगम बोर्ड बैठक नए साल में हो सकते हैं. इस बोर्ड बैठक में सबसे अहम प्रस्ताव किन्नरों का बधाई शुल्क तय करने के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा. अगर यह प्रस्ताव इस बैठक में पास हो जाता है तो देहरादून नगर निगम इस तरह का प्रस्ताव लाने वाला देश का पहला नगर निगम होगा.

dehradun municipal corporation
देहरादून नगर निगम
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 10:44 PM IST

देहरादूनः नगर निगम की बोर्ड बैठक अब नए साल के पहले हफ्ते में हाने के आसार हैं. हालांकि, इससे पहले बैठक दिसंबर के अंत में होने की बात कही गई थी, लेकिन लोकसभा के चलते तारीख को बदला गया. वहीं, आगामी बोर्ड बैठक में पार्षदों की ओर से प्रस्ताव लाए जा रहे हैं. कुछ पार्षदों ने एजेंडे में प्रस्ताव शामिल करने की चिट्टी भी नगर निगम में दी है. ऐसे में कई पार्षद अपने क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्य पर मुहर लगने की उम्मीद जता रहे हैं.

जानकारी देते मेयर सुनील उनियाल गामा.

आगामी बोर्ड बैठक में सबसे अहम प्रस्ताव किन्नरों का बधाई शुल्क तय करने के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा. पार्षद अमिता सिंह और अजय सिंघल की ओर से प्रस्ताव बोर्ड बैठक के लिए तैयार एजेंडे में शामिल किया गया है. प्रस्तावक के तौर पर अमिता सिंह और अनुमोदक अजय सिंघल हैं. अगर यह प्रस्ताव इस बैठक में पास हो जाता है तो देहरादून नगर निगम इस तरह का प्रस्ताव लाने वाला देश का पहला नगर निगम होगा.

अक्सर शादी विवाह, बच्चे के जन्म, मकान के गृह प्रवेश आदि में किन्नर लोगों से बधाई मांगती है. कई बार मन माफिक रुपये मांगने की शिकायतें भी आती हैं. ऐसे में कई लोग मन माफिक रुपए देने में सक्षम नहीं होते हैं. इसे भी ध्यान में रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः क्रिसमस छोड़ विदेशी मेहमानों ने की तुलसी की पूजा, जमकर हो रही सराहना

बीते 10 साल पहले देहरादून नगर निगम की पूर्व मेयर स्वर्गीय मनोरमा शर्मा के कार्यकाल में पूर्व पार्षद स्वर्गीय उदय सिंह काका ने भी सदन में किन्नरों की मनमानी का मामला उठाया था. बोर्ड बैठक में उन्होंने कहा था कि किन्नरों के मनमाने शुल्क लेने पर अंकुश लगाकर रेट तय किए जाए.

इस प्रस्ताव को पास करने के लिए प्रशासन के पास भेजा गया था, लेकिन बात इससे आगे नहीं बढ़ पाई. जिसके बाद से ही यह मामला अधर में लटका हुआ है. वहीं, मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि आगामी बोर्ड बैठक में शहर के विकास के मुद्दे रहेंगे. साथ ही शहर को स्मार्ट कैसे बनाएं, इन सब विषय पर चर्चा होगी.

देहरादूनः नगर निगम की बोर्ड बैठक अब नए साल के पहले हफ्ते में हाने के आसार हैं. हालांकि, इससे पहले बैठक दिसंबर के अंत में होने की बात कही गई थी, लेकिन लोकसभा के चलते तारीख को बदला गया. वहीं, आगामी बोर्ड बैठक में पार्षदों की ओर से प्रस्ताव लाए जा रहे हैं. कुछ पार्षदों ने एजेंडे में प्रस्ताव शामिल करने की चिट्टी भी नगर निगम में दी है. ऐसे में कई पार्षद अपने क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्य पर मुहर लगने की उम्मीद जता रहे हैं.

जानकारी देते मेयर सुनील उनियाल गामा.

आगामी बोर्ड बैठक में सबसे अहम प्रस्ताव किन्नरों का बधाई शुल्क तय करने के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा. पार्षद अमिता सिंह और अजय सिंघल की ओर से प्रस्ताव बोर्ड बैठक के लिए तैयार एजेंडे में शामिल किया गया है. प्रस्तावक के तौर पर अमिता सिंह और अनुमोदक अजय सिंघल हैं. अगर यह प्रस्ताव इस बैठक में पास हो जाता है तो देहरादून नगर निगम इस तरह का प्रस्ताव लाने वाला देश का पहला नगर निगम होगा.

अक्सर शादी विवाह, बच्चे के जन्म, मकान के गृह प्रवेश आदि में किन्नर लोगों से बधाई मांगती है. कई बार मन माफिक रुपये मांगने की शिकायतें भी आती हैं. ऐसे में कई लोग मन माफिक रुपए देने में सक्षम नहीं होते हैं. इसे भी ध्यान में रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः क्रिसमस छोड़ विदेशी मेहमानों ने की तुलसी की पूजा, जमकर हो रही सराहना

बीते 10 साल पहले देहरादून नगर निगम की पूर्व मेयर स्वर्गीय मनोरमा शर्मा के कार्यकाल में पूर्व पार्षद स्वर्गीय उदय सिंह काका ने भी सदन में किन्नरों की मनमानी का मामला उठाया था. बोर्ड बैठक में उन्होंने कहा था कि किन्नरों के मनमाने शुल्क लेने पर अंकुश लगाकर रेट तय किए जाए.

इस प्रस्ताव को पास करने के लिए प्रशासन के पास भेजा गया था, लेकिन बात इससे आगे नहीं बढ़ पाई. जिसके बाद से ही यह मामला अधर में लटका हुआ है. वहीं, मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि आगामी बोर्ड बैठक में शहर के विकास के मुद्दे रहेंगे. साथ ही शहर को स्मार्ट कैसे बनाएं, इन सब विषय पर चर्चा होगी.

Intro:नगर निगम की बोर्ड बैठक अब नये साल के पहले हफते में हाने के आसार हैं..हालांकि पहले बैठक दिसम्बर के आखरी में होने की बात कही गयी थी.. लेकिन लोकसभा होने के चलते  तारीख को बदला गया..वही आगामी बोर्ड बैठक में पार्षदों की ओर से प्रस्ताव लगाए जा रहे है!कुछ पार्षदों ने एजेंडे में प्रस्ताव शामिल करने की चिट्टी भी नगर निगम में दे दी गई है!आगामी होने वाली बोर्ड बैठक में कई पार्षदों को अपने क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्य पर मोहर लगने की उम्मीद जता रहे है!Body:आगामी बोर्ड बैठक में सबसे अहम प्रस्ताव किन्नरों का बधाई शूल तय करने के लिए प्रस्ताव लाया जायेगा!पार्षद अमिता सिंह और अजय सिंघल की ओर से प्रस्ताव बोर्ड बैठक के लिए तैयार एजेंडे में शामिल किया गया है!प्रस्तावक के तौर पर अमिता सिंह और अनुमोदक अजय सिंघल है!अक्सर शादी विवाह,बच्चे के जन्म,मकान के गृह प्रवेश आदि में किन्नर लोगो से बधाई मांगती है!कई बार मनमाफिक रुपए मांगने की शिकायते आती है,कई लोग मनमाफिक रुपए देने में सक्षम नहीं होते है!

10 साल पहले देहरादून नगर निगम की पूर्व मेयर स्वर्गीय मनोरमा शर्मा के समय पूर्व पार्षद स्वर्गीय उदय सिंह काका ने भी सदन में किन्नरों की मनमानी का मामला उठाया था!बोर्ड बैठक में उन्होंने कहा था की किन्नरों के मनमाने शुल्क लेने पर अंकुश लगाकर रेट तय किये जाये!इस प्रस्ताव को पास करने के लिए प्रशासन के पास भेजा दिया था,लेकिन बात इससे आगे नहीं बढ़ पायी थी!और तब ही से यह मामला अधर में लटका हुआ है!Conclusion:देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया की बोर्ड बैठक दिसम्बर के आखरी हफ्ते में होने थी लेकिन लोकसभा होने के चलते बैठक को निरस्त कर दिया गया था लेकिन अब नए साल के पहले हफ्ते में होने के आसार है!इस बोर्ड बैठक में शहर के विकास के मुदृे रहेंगे साथ ही शहर को स्मार्ट कैसे बनाये इन सब विषय पर चर्चा रहेगी..

बाईट— सुनिल उनियाल गामा, मेयर 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.