देहरादून: देश और प्रदेश में कोरोना के बेकाबू होते हालात को लेकर राज्य सरकार ने सभी सरकारी विभागों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने और कार्यालयों में साफ सफाई के आदेश दिए हैं. वहीं, नगर निगम प्रशासन भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क हो गया है. नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे और मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कैलाश जोशी ने नगर निगम के मुख्य द्वार पर मोर्चा संभाल लिया है. नगर निगम कार्यालय में प्रवेश करने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम प्रशासन ने आज से अभियान शुरू कर दिया है, जिसके लिए टीम गठित कर दी गई है.
उत्तराखंड में बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए मुख्य सचिव ओम प्रकाश के निर्देशों पर नगर निगम ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराना शुरू कर दिया है. इसके अलावा नगर निगम प्रशासन ने डेंगू के लिए भी कमर कस ली है. डेंगू के मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग की व्यवस्था आज से शुरू कर दी गई है, जिसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया गया है. डेंगू पर प्रभावी रोकथाम के लिए अभियान चलाकर एक वार्ड में एक ही समय में फॉगिंग की जाएगी. इस अभियान के तहत 16 और 17 अप्रैल तक 12 वार्डों में शाम 5 बजे से 6 बजे तक रोटेशन के अनुसार प्रत्येक वार्ड में 10-10 मशीनों से फॉगिंग और स्प्रे करने के लिए टीम गठित की गई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना: सुशीला तिवारी अस्पताल में 24 घंटे में 6 लोगों की मौत
पहले चरण में वार्ड 8 साला वाला, वार्ड 09 आर्य नगर, वार्ड 17 चक्कू वाला, वार्ड 18 इंदिरा कॉलोनी, वार्ड 49 भगत सिंह कॉलोनी, वार्ड 51 वाणी विहार, वार्ड 80 रेस्ट कैंप, वार्ड 81 रेस कोर्स, वार्ड 77 माजरा, वार्ड 78 टनल रोड, वार्ड 97 हर्रावाला और वार्ड 100 नत्थूवाला में टीमों द्वारा 16 और 17 अप्रैल को शाम 5 बजे से 6 बजे तक फॉगिंग और स्प्रे किया जाएगा.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए निगम प्रशासन द्वारा अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है. जिसके तहत नगर निगम डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत सभी 100 वार्डों को अलग-अलग बांट दिया गया है. जिसके चलते पहले चरण में दो दिन में 12 वार्डों में शाम 5 बजे से 6 बजे तक फॉगिंग और स्प्रे किया जाएगा. साथ ही टीमों को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन वार्ड में होने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट प्रशासन को पेश करने का काम करें. साथ ही बताया कि कार्यालय परिसर में अनावश्यक भीड़, अकारण किसी को भी प्रवेश न मिले, बिना थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क के प्रवेश किसी भी सूरत में न दिया जाये.