देहरादून: राजधनी के थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग को मेरठ से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग लड़की को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
बता दें, थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने सैनिक कॉलोनी क्षेत्र से 16 दिसंबर को 15 साल की लड़की गायब हो गई थी. परिजनों ने लड़की के गायब होने गुमशुदगी नेहरू कॉलोनी पुलिस को दी थी. पुलिस ने नाबालिग की तलाश के लिए कई टीमों को गठन किया.
इस दौरान पुलिस टीम को पता चला कि गायब किशोरी मेरठ में है. सूचना पर देहरादून पुलिस तत्काल मेरठ रवाना हुई और नाबालिग को सकुशल बरामद किया.
पढ़ें- VIDEO: दुकानदार को आई झपकी, 60 से ज्यादा मोबाइल पर हाथ साफ कर गए चोर
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि नाबालिक को मेरठ से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वो माता-पिता से गुस्सा होकर घर से चली गई थी.