देहरादून: उत्तराखंड को अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 16 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 16 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
-
Forecast/warning for Uttarakhand issued on 12.09.2023 pic.twitter.com/XhkSRKljj0
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Forecast/warning for Uttarakhand issued on 12.09.2023 pic.twitter.com/XhkSRKljj0
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) September 12, 2023Forecast/warning for Uttarakhand issued on 12.09.2023 pic.twitter.com/XhkSRKljj0
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) September 12, 2023
उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. हालांकि बारिश का ये दौर आगे भी जारी रहेगा. मौमस विभाग ने आगामी 16 सितंबर तक प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि बारिश के कारण उत्तराखंड के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं.
पढ़ें- खनियां गांव में पेड़ गिरने से वाहन चकनाचूर, सड़कें बंद होने से लोगों की बढ़ी परेशानी
वहीं, इस मॉनसून सीजन में बारिश की बात करें तो उत्तराखंड में इस बार 1138.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से 5 प्रतिशत ज्यादा है. इसी सीजन में सबसे ज्यादा बारिश 1959.7 मिमी बागेश्वर में दर्ज की है, जो सामान्य बारिश से 170 ज्यादा है.
बागेश्वर के बाद चमोली जिले में सामान्य से करीब 59 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. चमोली जिले में इस मॉनसून सीजन में 1049.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मैदानी जिले हरिद्वार की बात की जाए तो यहां करीब सामान्य से 45 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. यहां पर इस सीजन में 1345 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
पढ़ें- Watch video: 108 वाहन उफनते शेर नाले में फंसा, सांसत में आई पांच जिंदगियां
इसके अलावा राजधानी देहरादून की बात की जाए तो यहां नार्मल से 39 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. हरिद्वार में इस सीजन में 1872.1 मिमी बारिश हुई है. इसके अलावा चंपावत, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में सामान्य से भी कम बारिश दर्ज की गई है.