ETV Bharat / state

उत्तराखंड को अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

rain alert in Uttarakhand मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की मानें तो प्रदेश में आगामी 16 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. Meteorological Center issues rain alert

येलो अलर्ट
येलो अलर्ट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2023, 3:07 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड को अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 16 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 16 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. हालांकि बारिश का ये दौर आगे भी जारी रहेगा. मौमस विभाग ने आगामी 16 सितंबर तक प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि बारिश के कारण उत्तराखंड के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं.
पढ़ें- खनियां गांव में पेड़ गिरने से वाहन चकनाचूर, सड़कें बंद होने से लोगों की बढ़ी परेशानी

वहीं, इस मॉनसून सीजन में बारिश की बात करें तो उत्तराखंड में इस बार 1138.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से 5 प्रतिशत ज्यादा है. इसी सीजन में सबसे ज्यादा बारिश 1959.7 मिमी बागेश्वर में दर्ज की है, जो सामान्य बारिश से 170 ज्यादा है.

बागेश्वर के बाद चमोली जिले में सामान्य से करीब 59 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. चमोली जिले में इस मॉनसून सीजन में 1049.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मैदानी जिले हरिद्वार की बात की जाए तो यहां करीब सामान्य से 45 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. यहां पर इस सीजन में 1345 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
पढ़ें- Watch video: 108 वाहन उफनते शेर नाले में फंसा, सांसत में आई पांच जिंदगियां

इसके अलावा राजधानी देहरादून की बात की जाए तो यहां नार्मल से 39 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. हरिद्वार में इस सीजन में 1872.1 मिमी बारिश हुई है. इसके अलावा चंपावत, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में सामान्य से भी कम बारिश दर्ज की गई है.

देहरादून: उत्तराखंड को अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 16 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 16 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. हालांकि बारिश का ये दौर आगे भी जारी रहेगा. मौमस विभाग ने आगामी 16 सितंबर तक प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि बारिश के कारण उत्तराखंड के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं.
पढ़ें- खनियां गांव में पेड़ गिरने से वाहन चकनाचूर, सड़कें बंद होने से लोगों की बढ़ी परेशानी

वहीं, इस मॉनसून सीजन में बारिश की बात करें तो उत्तराखंड में इस बार 1138.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से 5 प्रतिशत ज्यादा है. इसी सीजन में सबसे ज्यादा बारिश 1959.7 मिमी बागेश्वर में दर्ज की है, जो सामान्य बारिश से 170 ज्यादा है.

बागेश्वर के बाद चमोली जिले में सामान्य से करीब 59 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. चमोली जिले में इस मॉनसून सीजन में 1049.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मैदानी जिले हरिद्वार की बात की जाए तो यहां करीब सामान्य से 45 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. यहां पर इस सीजन में 1345 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
पढ़ें- Watch video: 108 वाहन उफनते शेर नाले में फंसा, सांसत में आई पांच जिंदगियां

इसके अलावा राजधानी देहरादून की बात की जाए तो यहां नार्मल से 39 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. हरिद्वार में इस सीजन में 1872.1 मिमी बारिश हुई है. इसके अलावा चंपावत, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में सामान्य से भी कम बारिश दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.