देहरादून: एक बार फिर नगर निगम ने डिस्पेंसरी रोड, पलटन बाजार सहित पुरानी सब्ज़ी मंडी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने इसका विरोध किया. जिसके बाद सभी व्यापारियों ने नगर निगम ऑफिस पर पहुंचकर मेयर से इसकी शिकायत की. इस मौके पर मेयर ने व्यापारियों से दो टूक कहा कि नगर निगम का सहयोग करोगे तो सही है, नहीं तो नुकसान झेलना पड़ेगा.
नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान
- नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रहा है. कल पलटन बाजार के व्यापारियों ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में समर्थन भी दिया था.
- नगर निगम की टीम डिस्पेंसरी रोड अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची तो व्यापारियों ने अतिक्रमण का विरोध करना शुरू कर दिया.
- डिस्पेंसरी रोड के व्यापारियों ने सड़क पर टेंट और बलिया लगाकर अतिक्रमण कर रखा है. इसी बीच व्यापारियों ने नगर निगम की टीम से एक घंटे की मोहलत मांगी थी.
- सभी व्यापारी इकट्ठे होकर नगर निगम के मेयर से मुलाकात करने पहुंच गए और मेयर से सहयोग करने की मांग की.
- मेयर ने व्यापारियों के सुनाई दो टूक कहा नगर निगम का सहयोग करोगे तो सही है, नहीं तो नुकसान उठाने के लिए तैयार रहे.
वहीं, व्यापारी अनुज कुमार का कहना कि अतिक्रमण को लेकर बार- बार वे स्थानीय लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि शहर को सुंदर बनाने में आपका सहयोग चाहिए, अगर सहयोग नहीं करोगे तो आप नुकसान के लिए तैयार रहे. शासन ने डिस्पेंसरी रोड पर दुकान खाली करने का आदेश दिया है.