देहरादून: राजधानी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते मामलों के बाद अब देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा भी कोविड संक्रमित हो गए हैं. सुनील उनियाल गामा द्वारा प्रारंभिक लक्षण देखने पर अपना आरटी पीसीआर टेस्ट करवाया गया. टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर की सलाह पर मेयर अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. साथ ही मेयर सुनील उनियाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपील की है कि कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आने वाले सभी जनों से निवेदन है कि कृपया अपना टेस्ट करवा लें.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के कुछ जिलों में लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन, कोरोना है बेकाबू
मेयर सुनील उनियाल गामा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है, कि प्रारंभिक लक्षण देखने के बाद आरटी पीसीआर टेस्ट करवाया गया. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. साथ ही कहा कि फिलहाल स्वस्थ हूं. आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं से जन सेवा के कार्यों में बहुत शीघ्र वापस आऊंगा.