देहरादून: राजधानी स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड (आईएसबीटी) जहां हर साल लाखों लोग होकर गुजरते हैं वह सुरक्षा के लिहाज से कितना मुफीद है, यह हमने जानने की कोशिश की. इस दौरान देहरादून आईएसबीटी पर मौजूद लोगों से भी हमने बातचीत की. लोगों का कहना है कि देहरादून आईएसबीटी बेहद शांत बस स्टैंड है. यहां पर किसी तरह की कोई भी अप्रिय घटना नहीं होती है, जिससे कि यहां पर असुरक्षित महसूस हो. लोगों का कहना है कि देश के अन्य शहरों से देहरादून शहर अपराध के मामले में सबसे ज्यादा सुरक्षित है और इसी का असर देहरादून आईएसबीटी में भी देखने को मिलता है.
महिला परिचालक ने आईएसबीटी को बताया महफूज
वहीं, हमने इस दौरान देहरादून आईएसबीटी पर मौजूद कुछ महिला परिचालकों से भी बातचीत की. उनसे जाना कि उनका देहरादून आईएसबीटी का अनुभव किस तरह का है ? जिस पर उन्होंने कहा कि देहरादून आईएसबीटी उन्हें काफी सुरक्षित नजर आता है. इसके अलावा ईटीवी भारत ने आईएसबीटी पर दुकानदारों से भी बातचीत की. दुकानदारों ने हमें कई समस्याएं बताईं. इनमें सीसीटीवी का सुचारू ना होना, गार्ड की लगातार पेट्रोलिंग ना होना. इसके अलावा आईएसबीटी पर कुछ गैर-कानूनी गतिविधियों की शिकायत भी दुकानदारों ने की.
सभी बस प्लेटफार्म पर लगाए गए सीसीटीवी
हमने आईएसबीटी की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली रेमके कंपनी के अधिकारी मेजर वीरेंद्र नेगी से बातचीत की. उनसे आईएसबीटी पर सुरक्षा के किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि आईएसबीटी पर उनकी कंपनी ने हर एक प्लेटफार्म यानी कुल 13 प्लेटफार्म पर 13 कैमरे इंस्टॉल किए हैं, जो चालू हालात में हैं. इसके अलावा चार अन्य कैमरे प्रस्तावित हैं, जो जल्द ही लगाए जाएंगे. देहरादून स्मार्ट सिटी के माध्यम से भी कई उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे आईएसबीटी पर लगाए गए हैं.
सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद
वहीं, बस अड्डे पर कानून व्यवस्था को लेकर आईएसबीटी पुलिस चौकी अधिकारियों से भी बातचीत की. पुलिस ने हमें बताया कि आईएसबीटी पर कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो माहौल शांत ही नजर आता है. अगर कोई घटना पुलिस के संज्ञान में आती है तो उस पर जल्द ही कार्रवाई की जाती है. पुलिस का यह भी कहना है कि स्टेशन पर जेब कतरे या फिर अन्य कोई सुनियोजित गैर कानूनी घटनाएं नहीं होती हैं. अगर किसी व्यक्ति का सामान गुम हो जाता है तो संबंधित लोगों से पूछताछ करके मामले का निपटारा कर दिया जाता है.