देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड की सभी तैयारियां पूरी होने के बाद प्रकृति ने भी वीर जवानों का स्वागत किया है. सुबह से ही हो रही तेज बारिश के कारण अकादमी में होने वाली पासिंग आउट परेड में थोड़ा देरी हुई. कार्यक्रम सुबह 8 बजे से शुरू होना था, लेकिन तेज बारिश की वजह से थोड़ी देर से कार्यक्रम शुरू हुआ. पीओपी सुबह 9 बजे शुरू हो सकी.
ये भी पढ़ें: IMA की POP आज, देवभूमि से निकलेंगे सेना के 24 अफसर, सबसे ज्यादा यूपी के अधिकारी
परेड को लेकर सर्द मौसम के बीच जेंटलमैन कैडेट का हौसला पूरी तरह गर्म है. पासिंग आउट परेड को लेकर जेंटलमैन कैडेट के साथ ही अकादमी के सैन्य अफसर और स्टाफ भी पूरी तरह तैयार दिखाई दिए. कड़ी सुरक्षा के बीच सभी अतिथियों को आईएमए में पासिंग आउट परेड के लिए लाया गया. अकादमी में ऐतिहासिक चैटवुड बिल्डिंग एक बार फिर वीर जवानों का स्वागत करने के लिए तैयार दिखाई दी है.