देहरादूनः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष तक की आयु के किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए 1 जनवरी से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया जाएगा. इसके तहत उन सभी किशोरों को टीका लगाया जाएगा जिनका जन्म वर्ष 2007 में या 2007 से पहले हुआ है.
3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के आयु के किशोरों को टीका लगवाने के लिए पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या स्कूल आई कार्ड दिखाना होगा. वहीं, स्कूल आई कार्ड के साथ मोबाइल साथ में लाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही इस आयु वर्ग के किशोरों को टीका उनके विद्यालय में लगाया जाएगा. वहीं, जो किशोर विद्यालय नहीं आ सकते हैं, वो जिले के टीकाकरण केंद्रों पर जाकर ऑन स्पॉट पंजीकरण कराकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. इसके लिए बाकायदा Cowin.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करके स्लॉट बुक किया जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग ने विदेशी नागरिकता वाले किशोरों को भी टीकाकरण में राहत दी है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में फिर पांव पसारने लगा कोरोना, आज मिले 88 नए मरीज
देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि ऐसे किशोर जो जिले में रह रहे हैं, लेकिन वह भारत के अलावा अन्य देश के नागरिक हैं. उन्हें अपना पासपोर्ट दिखाकर जिले के कोरोना टीकाकरण सेंटर पर जाकर फोन सपोर्ट पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं. उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सभी अभिभावक अपने 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण अवश्य कराएं.
वहीं, देहरादून जिले के प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने बताया कि इस आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण की पूरी व्यवस्था कर दी गई है. इस संबंध में शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित किया गया है तथा हेल्थ वर्करों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है.