देहरादून: राजधानी देहरादून में जिलाधिकारी आर राजेश कुमार के आदेश पर शराब ओवर रेटिंग के खिलाफ विभाग ने अभियान चला रखा है. वहीं, सभी शराब की सभी दुकानों पर 'यहां पर ओवर रेटिंग नहीं होती है' इसके बैनर भी लगे हुए है. बैनर को हटाने पर भी कार्रवाई की जा रही है. सर्वे चौक डालनवाला में शराब से दुकान से 'यहां पर ओवर रेटिंग नहीं होती है' बैनर हटाने पर आबकारी विभाग ने एक लाख दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया.
देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार को शिकायत मिली थी कि शहर की अधिकांश शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की जा रही है. इस मामले के संज्ञान लेने के बाद देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने आबकारी विभाग को आदेश दिया था कि शराब की दुकानों पर 'यहां पर ओवर रेटिंग नहीं होती है' का बैनर लगाया जाए. साथ ही जहां से भी शराब ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही है, उन पर जांच के बाद कार्रवाई का जाए.
पढ़ें- आबकारी विभाग में तैनाती को लेकर सामने आया गड़बड़झाला, आबकारी आयुक्त ने दिए जांच के आदेश
देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार के आदेश पर शहरभर में शराब की दुकानों पर 'यहां पर ओवर रेटिंग नहीं होती है' का बैनर लगाएं, लेकिन सर्वे चौक डालनवाला की दुकान पर 'यहां पर ओवर रेटिंग नहीं होती है' का बैनर हटा दिया गया था, जिससे आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए दुकान पर एक लाख रुपए से ज्यादा जुर्माना लगाया.
देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने कहा कि जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि शराब की ओवर रेटिंग पर चलाये जा रहे अभियान को हल्के में न लिया जाए, जो भी शराब की ओवर रेटिंग कर रही है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही आबकारी अधिकारी समय-समय पर छापेमारी करने के आदेश दिए गए हैं.