देहरादून: नगर क्षेत्र में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को औद्योगिक संस्थान पटेल नगर और सेलाकुई का संयुक्त निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कई विभागों, एजेंसियों और एसोसिएशनों की व्यवस्थाओं को सुधारने के दिशा निर्देश दिए. साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्रों में साफ-सफाई, विद्युत और यातायात व्यवस्थाएं बनाने को भी कहा है. वहीं, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और पुलिस प्रशासन को प्रदूषण और कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पटेल नगर चौराहे पर यातायात में बाधा डालने वाले बिजली के पोल को तत्काल शिफ्ट करने के आदेश दिया हैं. साथ ही पुलिस को औद्योगिक क्षेत्र के बाहर और अंदर सड़क पर चलने वाली अवैध दुकानों और फड़ों को हटाने के साथ ही अवैध पार्किंग पर रोकथाम लगाने को कहा है. इसके अलावा जिलाधिकारी ने नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण के उचित समाधान के लिए नगर निगम को नए टोल फ्री हेल्पलाइन जारी करते हुए उसपर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय पर समाधान करने को भी निर्देशित किया गया है.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार वन प्रभाग के रसियाबड़ रेंज में जंगली हाथी का आतंक, वीडियो वायरल
जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक संस्थान पटेल नगर और सेलाकुई में निरीक्षण किया गया है. जिसके दौरान कई विभागों, एजेंसियों और एसोसिएशन की व्यवस्थाओं को सुधारने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही छोटे-बड़े निर्माण कार्यों के संबंध में कई विभागों को संयुक्त रूप से दिशानिर्देश दिए गए हैं और निर्धारित समय के अंदर समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा गया है.