देहरादून: कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएमओ और जिले सभी एसडीएम समेत विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने पहाड़ी इलाकों चकराता, त्यूणी और कालसी में ऑफलाइन में टीकाकरण कराए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएमओ को नारी निकेतन, बालिका गृह, मानसिक अस्पताल और कारागार में साइट बनाकर टीकाकरण पूरा कराने को कहा है.
पढ़ें- गुरुवार को मिले 589 नए संक्रमित, 3354 ने जीती जंग, 31 की मौत
साथ ही सभी एमओआईसी को अपने अपने क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले पर्वतीय क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने के लिए कहा गया है. जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि कोविड-19 का टीका सुरक्षित है. सभी को टीकाकरण अवश्य करना चाहिए. यदि किसी के मन में टीकाकरण को लेकर कोई दुविधा अथवा शंका हो तो संबंधित डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं.
कोई भी भ्रामक प्रचार में न पढ़ते हुए अपनी बारी आने पर अवश्य टीका लगवाए और अपने आसपास के व्यक्तियों को भी टीका लगाने के लिए जागरूक करें. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सभी एसडीएम और बीडीओ को ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराए जाने के लिए प्लान प्यार करने को कहा गया है. साथ ही जनमानस को टीकाकरण के प्रति विभिन्न माध्यमों से जागरूक किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.