ETV Bharat / state

जब आधी रात दून की सड़कों पर निकल पड़े जिलाधिकारी, जिम्मेदार अफसरों की ली 'क्लास' - dm reviews smart city work in mid night

दून में स्मार्ट सिटी निर्माण के हो रहे कार्यों का जायजा लेने के लिये सीईओ आशीष श्रीवास्तव देर रात तक सड़कों पर निकले और निर्माण एजेंसी से लेकर स्मार्ट सिटी के जिम्मेदार अफसरों से निर्माण कार्य को लेकर जानकारी ली.

देहरादून
देहरादून डीएम ने लिया जायजा
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 5:26 PM IST

देहरादून: आगामी त्यौहारों के मद्देनजर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों के दौरान लोगों की सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने के लिए स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे. इन निर्देशों का पालन हो भी रहा है या नहीं, ये देखने के लिये डीएम ने शुक्रवार देर रात औचक निरीक्षण किया.

दून में स्मार्ट सिटी निर्माण के हो रहे कार्यों का जायजा लेने के लिये सीईओ आशीष श्रीवास्तव देर रात तक सड़कों पर थे और निर्माण एजेंसी से लेकर स्मार्ट सिटी के जिम्मेदार अफसरों से हो रहे निर्माण की जानकारी ले रहे थे.

स्मार्ट सिटी की बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष श्रीवास्तव ने स्मार्ट रोड, परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण और वाटर सप्लाई आग्यूमेंटेशन की समीक्षा की थी. बैठक के दौरान निर्देश दिए गए थे कि कार्यों के दौरान आम जनता और श्रमिकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना है. जहां भी स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है वहां पर बेरिकेडिंग लगाकर ही काम करें और लोगों की सुरक्षा के साथ सुविधा में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाए.

ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार ने रोपवे और मेट्रो प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, यूरोप की तर्ज चलेंगी हाईटेक मेट्रो-पॉड

इसके साथ ही काम के दौरान खुदाई और गड्ढों को खुला नहीं रखा जाएगे. इसके अलावा पानी व बिजली की लाइन में टूट-फूट होने पर दो घंटे के भीतर मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं. स्मार्ट रोड के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने मॉडल के रूप में बहल चौक से नैनी बेकरी तक के हिस्से को सबसे पहले तैयार करने को कहा है. वहीं, परेड ग्राउंड में कार्य का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 26 जनवरी की परेड के अनुरूप मैदान को दुरुस्त करने का काम तेज गति से किया जाए.

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने निर्देश दिये कि त्यौहारों के सीजन में बाजार में भीड़भाड़ अधिक रहती है, ऐसे में रात के समय ज्यादा काम किया जाए और दिन के समय सड़क को आवाजाही के लिए बेहतर स्थिति में रखा जाए.

देहरादून: आगामी त्यौहारों के मद्देनजर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों के दौरान लोगों की सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने के लिए स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे. इन निर्देशों का पालन हो भी रहा है या नहीं, ये देखने के लिये डीएम ने शुक्रवार देर रात औचक निरीक्षण किया.

दून में स्मार्ट सिटी निर्माण के हो रहे कार्यों का जायजा लेने के लिये सीईओ आशीष श्रीवास्तव देर रात तक सड़कों पर थे और निर्माण एजेंसी से लेकर स्मार्ट सिटी के जिम्मेदार अफसरों से हो रहे निर्माण की जानकारी ले रहे थे.

स्मार्ट सिटी की बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष श्रीवास्तव ने स्मार्ट रोड, परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण और वाटर सप्लाई आग्यूमेंटेशन की समीक्षा की थी. बैठक के दौरान निर्देश दिए गए थे कि कार्यों के दौरान आम जनता और श्रमिकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना है. जहां भी स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है वहां पर बेरिकेडिंग लगाकर ही काम करें और लोगों की सुरक्षा के साथ सुविधा में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाए.

ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार ने रोपवे और मेट्रो प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, यूरोप की तर्ज चलेंगी हाईटेक मेट्रो-पॉड

इसके साथ ही काम के दौरान खुदाई और गड्ढों को खुला नहीं रखा जाएगे. इसके अलावा पानी व बिजली की लाइन में टूट-फूट होने पर दो घंटे के भीतर मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं. स्मार्ट रोड के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने मॉडल के रूप में बहल चौक से नैनी बेकरी तक के हिस्से को सबसे पहले तैयार करने को कहा है. वहीं, परेड ग्राउंड में कार्य का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 26 जनवरी की परेड के अनुरूप मैदान को दुरुस्त करने का काम तेज गति से किया जाए.

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने निर्देश दिये कि त्यौहारों के सीजन में बाजार में भीड़भाड़ अधिक रहती है, ऐसे में रात के समय ज्यादा काम किया जाए और दिन के समय सड़क को आवाजाही के लिए बेहतर स्थिति में रखा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.