ETV Bharat / state

देहरादून में निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण, पलटन बाजार में उतारे पोस्टर - action of uttarakhand election commission

14 फरवरी को उत्तराखंड में मतदान होना है. ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही पोलिंग सामग्री के लिए बनाए गए स्ट्रॉंग रूम का भी निरीक्षण किया. टीम ने पलटन बाजार में लगे पोस्टर-बैनर भी उतारे.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 10:06 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. ऐसे में देहरादून जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने मतदान संबंधी तैयारियों को लेकर सभी रिटर्निंग अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. मतदान को सफल के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर में बनाये गए स्ट्रॉंगरूम, पोलिंग पार्टियों को सामग्री वितरण, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों को ईवीएम (electronic voting machine) समेत अन्य निर्वाचन सामग्री जमा करने के लिए विधानसभावार बनाये गए स्थलों का निरीक्षण किया.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को विधानसभावार निरीक्षण कर ईवीएम का रखरखाव और सुरक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश दिए. साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टियों को गंतव्य स्थलों पर रवानगी से पहले और बाद में इस तरह व्यवस्था बनाई जाए, ताकि कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन हो सके.

स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण

निर्वाचन आयोग की टीम ने बैनर-पोस्टर उतारे: निर्वाचन आयोग राजनीतिक दलों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. रविवार को निर्वाचन आयोग की टीम ने देहरादून के पलटन बाजार स्थित धामावाला और मच्छी बाजार के आसपास सार्वजनिक संपत्तियों और धार्मिक स्थलों पर लगे बैनर-पोस्टर हटाए.

पढ़ें- राजेश शुक्ला के बयान पर हरीश रावत का पलटवार, कहा- BJP में नहीं शालीनता और इंसानियत

बता दें, निर्वाचन आयोग को मच्छी बाजार के आसपास मंदिरों पर पोस्टर लगे होने की शिकायत सी-विजिल ऐप पर मिली थी, जिसके बाद निर्वाचन आयोग की टीम ने मौके पर पहुंचकर इन बैनर-पोस्टर को हटाया. साथ ही आसपास अन्य अवैध जगहों पर लगे बैनर-पोस्टर को भी उतारा. देहरादून जिला निर्वाचन की ऑब्जर्वर टीम के अधिकारी बीडी सिंह ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. ऐसे में देहरादून जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने मतदान संबंधी तैयारियों को लेकर सभी रिटर्निंग अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. मतदान को सफल के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर में बनाये गए स्ट्रॉंगरूम, पोलिंग पार्टियों को सामग्री वितरण, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों को ईवीएम (electronic voting machine) समेत अन्य निर्वाचन सामग्री जमा करने के लिए विधानसभावार बनाये गए स्थलों का निरीक्षण किया.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को विधानसभावार निरीक्षण कर ईवीएम का रखरखाव और सुरक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश दिए. साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टियों को गंतव्य स्थलों पर रवानगी से पहले और बाद में इस तरह व्यवस्था बनाई जाए, ताकि कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन हो सके.

स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण

निर्वाचन आयोग की टीम ने बैनर-पोस्टर उतारे: निर्वाचन आयोग राजनीतिक दलों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. रविवार को निर्वाचन आयोग की टीम ने देहरादून के पलटन बाजार स्थित धामावाला और मच्छी बाजार के आसपास सार्वजनिक संपत्तियों और धार्मिक स्थलों पर लगे बैनर-पोस्टर हटाए.

पढ़ें- राजेश शुक्ला के बयान पर हरीश रावत का पलटवार, कहा- BJP में नहीं शालीनता और इंसानियत

बता दें, निर्वाचन आयोग को मच्छी बाजार के आसपास मंदिरों पर पोस्टर लगे होने की शिकायत सी-विजिल ऐप पर मिली थी, जिसके बाद निर्वाचन आयोग की टीम ने मौके पर पहुंचकर इन बैनर-पोस्टर को हटाया. साथ ही आसपास अन्य अवैध जगहों पर लगे बैनर-पोस्टर को भी उतारा. देहरादून जिला निर्वाचन की ऑब्जर्वर टीम के अधिकारी बीडी सिंह ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.