देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देहरादून जिला प्रशासन के पास संदिग्ध लोगों की ट्रैवेल हिस्ट्री और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां नहीं के बराबर हैं.
ऐसे में जिला प्रशासन ने शहर के भीड़-भाड़ वाली जगहों, सब्जी मंडी और दुकानों पर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखने का फैसला लिया है. अगर प्रशासन की नजर में कोई संदिग्ध दिखता है तो उसपर सर्विलांस के जरिए नजर रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें: CORONA: उत्तराखंड सरकार ने केंद्र को दिया लॉकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और भी ज्यादा सर्तक हो गया है. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक जिला प्रशासन की तरफ से सर्विलांस प्रोग्राम चलाया जाएगा. इस दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाकों और दुकानों में संदिग्धों को चिन्हित कर लिस्ट बनाया जाएगा और सर्विलांस के जरिए उन पर नजर रखी जाएगी.