देहरादून: राजधानी देहरादून में साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र का है, जहां एक रिटायर्ड कर्नल का मोबाइल और लैपटॉप हैक कर साइबर हैकर्स ने उनके परिचितों और रिश्तेदारों को अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने से जुड़ा है. पीड़ित सत्येंद्र कुमार द्वारा देहरादून साइबर पुलिस थाने में तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है. साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर थाना पटेल नगर पुलिस को जांच में सहयोग के लिए केस फाइल भेजी है.
साइबर पुलिस के मुताबिक, थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत पित्थुवाला इलाके में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल सतेंद्र सिंह द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि वो रिटायर्ड होने के बाद सोशल मीडिया पर एकाएक सक्रिय हो गए. इसी दौरान 27 मई 2021 को उनका मोबाइल और लैपटॉप किसी ने हैक कर लिया. कुछ दिन बाद पता चला कि उनके आईडी द्वारा रिश्तेदार और परिचितों को अश्लील फोटो पोस्ट की जा रही है. उन्हें घटना के बारे में तब पता चला जब लोगों द्वारा लगातार उनको फोन आने लगे. इसके बाद कई लोगों ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, ऐसे में परेशान होकर कर्नल सत्येंद्र सिंह ने अपना मोबाइल और लैपटॉप फॉर्मेट कराया और फेसबुक का इस्तेमाल करना भी बंद कर दिया.
पढ़ें-ऑनलाइन धोखाधड़ी के पीड़ितों को ऐसे वापस मिले 11 लाख रुपए
इतना ही नहीं साइबर हैकर ने गूगल अकाउंट से उनकी पत्नी के कुछ निजी फोटोग्राफ हैक कर उनके कई लोगों को पोस्ट किए. इधर कर्नल की पत्नी ने भी परेशान होकर अपना फेसबुक आईडी बंद कर दिया. इसके बावजूद पुरानी आईडी से मिलती-जुलती फोटो आईडी बनाकर कई लोगों को उनके अकाउंट से अश्लील फोटो भेजे. पीड़ित के मुताबिक सितंबर 2021 को उनके मोबाइल के सारे नंबर भी खुद ब खुद डिलीट हो गए ऐसे में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि साइबर हैकर किसी बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दे सकता हैं. फिलहाल साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.