ETV Bharat / state

कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के WAR ROOM से देहरादून की 'निगहबानी', ऐसी हो रही LIVE मॉनिटरिंग

देहरादून में स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के वॉर रूम से पूरे शहर की मॉनिटरिंग की जा रही है. राजधानी दून की तमाम गतिविधियों पर वॉर रूम में लाइव मॉनीटिरिंग के जरिए नजर रखी जा रही है.

entire city is being monitored from the war room
कंट्रोल कमांड सेंटर के वॉर रूम में ईटीवी भारत
author img

By

Published : May 8, 2020, 5:18 PM IST

Updated : May 8, 2020, 6:46 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच मरीजों की संख्या में वृद्धि से सरकार परेशान हैं. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उत्तराखंड सरकार सख्त कदम उठा रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद खतरे को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है. ऐसे में देहरादून में स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में वॉर रूम की शुरुआत की गई है. जहां से पूरे शहर में एक साथ नजर रखी जा रही है.

control room corona
कमांड एंड कंट्रोल सेंटर.

इस वॉर रूम में बड़ी टीवी स्क्रीनों के जरिए राजधानी के सभी इलाकों की मॉनिटरिंग की जा रही है. देहरादून की तमाम गतिविधियों पर वॉर रूम में लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस के जवान होम क्वारंटाइन और इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन लोगों पर भी इसी वॉर रूम के जरिए नजर रख रहे हैं.

जानिए कैसे हो रही निगहबानी

ये भी पढ़ें: सरकार से 'तेज' निकले शराब के शौकीन, टैक्स लगने से पहले ही फुल किया स्टॉक

राजधानी देहरादून में 5 कॉलोनियां कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं साथ ही करीब 16 हजार लोग होम और इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किए गए हैं. ऐसे में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के वॉर रूम के जरिए सभी लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस दौरान पुलिस होम या इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन से बाहर जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कर रही है.

control room corona
वॉर रूम से हो रही पूरे शहर की मॉनिटरिंग.

देहरादून पुलिस के जवान इस वॉर रूम के जरिए राजधानी के प्रमुख अस्पतालों पर भी नजर रख रही है. स्मार्ट सिटी के इस कोविड-19 कंट्रोल रूम से ही उत्तराखंड में प्रवेश और बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है. बताया जा रहा है करीब 2 लाख से अधिक लोग उत्तराखंड आने की अनुमति और करीब 20 हजार लोग प्रदेश से बाहर जाने की अनुमति इस वॉर रूम के जरिए सरकार से मांग रहे हैं.

गौर हो कि पूरे प्रदेश से अबतक 63 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं, जिनमें से 39 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 24 एक्टिव केस हैं.

देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच मरीजों की संख्या में वृद्धि से सरकार परेशान हैं. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उत्तराखंड सरकार सख्त कदम उठा रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद खतरे को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है. ऐसे में देहरादून में स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में वॉर रूम की शुरुआत की गई है. जहां से पूरे शहर में एक साथ नजर रखी जा रही है.

control room corona
कमांड एंड कंट्रोल सेंटर.

इस वॉर रूम में बड़ी टीवी स्क्रीनों के जरिए राजधानी के सभी इलाकों की मॉनिटरिंग की जा रही है. देहरादून की तमाम गतिविधियों पर वॉर रूम में लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस के जवान होम क्वारंटाइन और इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन लोगों पर भी इसी वॉर रूम के जरिए नजर रख रहे हैं.

जानिए कैसे हो रही निगहबानी

ये भी पढ़ें: सरकार से 'तेज' निकले शराब के शौकीन, टैक्स लगने से पहले ही फुल किया स्टॉक

राजधानी देहरादून में 5 कॉलोनियां कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं साथ ही करीब 16 हजार लोग होम और इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किए गए हैं. ऐसे में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के वॉर रूम के जरिए सभी लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस दौरान पुलिस होम या इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन से बाहर जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कर रही है.

control room corona
वॉर रूम से हो रही पूरे शहर की मॉनिटरिंग.

देहरादून पुलिस के जवान इस वॉर रूम के जरिए राजधानी के प्रमुख अस्पतालों पर भी नजर रख रही है. स्मार्ट सिटी के इस कोविड-19 कंट्रोल रूम से ही उत्तराखंड में प्रवेश और बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है. बताया जा रहा है करीब 2 लाख से अधिक लोग उत्तराखंड आने की अनुमति और करीब 20 हजार लोग प्रदेश से बाहर जाने की अनुमति इस वॉर रूम के जरिए सरकार से मांग रहे हैं.

गौर हो कि पूरे प्रदेश से अबतक 63 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं, जिनमें से 39 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 24 एक्टिव केस हैं.

Last Updated : May 8, 2020, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.