देहरादून: राजधानी के कैंट विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक सविता कपूर ने शास्त्री नगर में होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस मौके पर सविता कपूर ने कहा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. यहां पर शीर्ष नेतृत्व जिसे भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करेगी, उसका सभी स्वागत करेंगे और उनका पूर्ण समर्थन किया जाएगा. इसके साथ ही महिला मुख्यमंत्री पर सविता कपूर ने कहा कि यह निर्णय शीर्ष नेतृत्व को ही लेना है. शीर्ष नेतृत्व ही तय करेगा कि मुख्यमंत्री पुरुष होगा या महिला.
शास्त्री नगर में आवासीय कल्याण समिति की ओर से निवनिर्वाचित विधायक सविता कपूर के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही होली मिलन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस मौके पर सविता कपूर ने सभी क्षेत्रवासियों और प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मनाई होली, ढोलक की थाप पर थिरके
उन्होंने कहा होली भारत की समृद्ध और संस्कृति का प्रतीक है. यह भारत की अनेक रंगों में एकता के रंग का प्रतीक है. इसलिए सभी लोगों को सौहार्द के साथ इस त्योहार को मनाना चाहिए और भारतीय संस्कृति को मजबूती की और ले जाना चाहिए.
वहीं, आवासीय कल्याण समिति के सदस्यों ने मांगल गीत के साथ सविता कपूर का स्वागत किया. यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित प्रदीप उनियाल ने मां यमुना का आशीर्वाद सविता कपूर को दिया. इस दौरान कई क्षेत्रवासियों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया. जिस पर विधायक ने जल्द ही मूलभूत समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया.