ETV Bharat / state

कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने बढ़ाई एसी और फ्रिज व्यापारियों की मुश्किलें, डिमांड घटी - देहरादून एसी व्यापारी परेशान

एक बार फिर से कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने लोगों के माथे पर शिकन ला दी है. जिससे देहरादून के व्यापारी भी अछूते नहीं है. गर्मी बढ़ने के बावजूद एसी और फ्रिज व्यापारी बाजार में मांग ना होने से खासे परेशान हैं.

एसी और फ्रिज व्यापारियों की बढ़ाई मुश्किलें
एसी और फ्रिज व्यापारियों की बढ़ाई मुश्किलें
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 5:08 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 6:10 PM IST

देहरादून: गर्मी बढ़ने के साथ ही हर साल एसी, कूलर और फ्रिज की डिमांड काफी बढ़ जाती है, लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से एसी और फ्रिज की डिमांड में भारी कमी दर्ज की जा रही है, जिससे स्थानीय व्यापारी खासे से हताश हैं.

बात राजधानी देहरादून की करें तो अप्रैल माह की शुरुआत के साथ ही पारा 30 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा है. लेकिन एसी और फ्रिज की डिमांड शहर के तमाम इलेक्ट्रॉनिक गुड्स स्टोर में काफी कम है. स्थानीय व्यापारी सुभाष चंद्रा बताते हैं कि हर साल गर्मियों की शुरुआत के साथ ही अप्रैल माह से ही एसी और फ्रिज की डिमांड काफी बढ़ जाया करती थी. एक दिन में 10 से 15 एसी की डिलीवरी की जाती थी, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एसी और फ्रिज की डिमांड काफी घट चुकी है.

एसी और फ्रिज व्यापारियों की बढ़ाई मुश्किलें

ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी विवाद में महिला ने कराया गर्भपात, पति ने पत्नी सहित छह पर कराया मुकदमा दर्ज

उन्होंने कहा कि स्थिति कुछ यह है कि इस साल अब तक महज 10% लोग ही एसी और फ्रिज की खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं इसमें भी कई लोग ऐसे हैं जो सिर्फ एसी और फ्रिज का दाम पता करने के लिए शोरूम का रुख कर रहे हैं. वही, अब लोग शोरूम की बजाए ऑनलाइन शॉपिंग साइट से फ्रिज और एसी की खरीदारी कर रहे हैं.

गौरतलब है कि कोरोना को लेकर पिछले साल सरकार की ओर से सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए थे. जिसमें एसी के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमण बढ़ने की बात कही गई थी. जिसकी वजह से लोग इस साल भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एसी की खरीदारी करने से परहेज कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ एसी और फ्रिज की डिमांड में भारी कमी आने का एक बहुत बड़ा कारण आर्थिक तंगी भी है.

देहरादून के प्रसिद्ध पलटन बाजार में इलेक्ट्रॉनिक गुड्स का शोरूम संचालक बलजिंदर सिंह बताते हैं कि इस साल अब तक एसी और फ्रिज के दामों में कोई बहुत अधिक बढ़ोतरी नहीं हुई है, जिसकी सबसे बड़ी वजह एसी और फ्रिज की मांग है. कोरोना के मामले जिस तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए एसी और फ्रिज की मांग कम हो चुकी है. यदि आने वाले समय में कोरोना संक्रमण के मामले कुछ कम होते हैं, तो शायद एसी और फ्रिज की मांग बढ़ेगी.

बहरहाल कुल मिलाकर देखें तो कोरोना काल में जहां पिछले साल स्थानीय व्यापारी को लॉकडाउन के चलते हुए भारी आर्थिक नुकसान हुआ था. वहीं, इस नुकसान से व्यापारी उभरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जिस एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उसका सीधा असर स्थानीय व्यापारियों के व्यापार पर साफ देखा जा सकता है.

देहरादून: गर्मी बढ़ने के साथ ही हर साल एसी, कूलर और फ्रिज की डिमांड काफी बढ़ जाती है, लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से एसी और फ्रिज की डिमांड में भारी कमी दर्ज की जा रही है, जिससे स्थानीय व्यापारी खासे से हताश हैं.

बात राजधानी देहरादून की करें तो अप्रैल माह की शुरुआत के साथ ही पारा 30 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा है. लेकिन एसी और फ्रिज की डिमांड शहर के तमाम इलेक्ट्रॉनिक गुड्स स्टोर में काफी कम है. स्थानीय व्यापारी सुभाष चंद्रा बताते हैं कि हर साल गर्मियों की शुरुआत के साथ ही अप्रैल माह से ही एसी और फ्रिज की डिमांड काफी बढ़ जाया करती थी. एक दिन में 10 से 15 एसी की डिलीवरी की जाती थी, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एसी और फ्रिज की डिमांड काफी घट चुकी है.

एसी और फ्रिज व्यापारियों की बढ़ाई मुश्किलें

ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी विवाद में महिला ने कराया गर्भपात, पति ने पत्नी सहित छह पर कराया मुकदमा दर्ज

उन्होंने कहा कि स्थिति कुछ यह है कि इस साल अब तक महज 10% लोग ही एसी और फ्रिज की खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं इसमें भी कई लोग ऐसे हैं जो सिर्फ एसी और फ्रिज का दाम पता करने के लिए शोरूम का रुख कर रहे हैं. वही, अब लोग शोरूम की बजाए ऑनलाइन शॉपिंग साइट से फ्रिज और एसी की खरीदारी कर रहे हैं.

गौरतलब है कि कोरोना को लेकर पिछले साल सरकार की ओर से सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए थे. जिसमें एसी के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमण बढ़ने की बात कही गई थी. जिसकी वजह से लोग इस साल भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एसी की खरीदारी करने से परहेज कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ एसी और फ्रिज की डिमांड में भारी कमी आने का एक बहुत बड़ा कारण आर्थिक तंगी भी है.

देहरादून के प्रसिद्ध पलटन बाजार में इलेक्ट्रॉनिक गुड्स का शोरूम संचालक बलजिंदर सिंह बताते हैं कि इस साल अब तक एसी और फ्रिज के दामों में कोई बहुत अधिक बढ़ोतरी नहीं हुई है, जिसकी सबसे बड़ी वजह एसी और फ्रिज की मांग है. कोरोना के मामले जिस तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए एसी और फ्रिज की मांग कम हो चुकी है. यदि आने वाले समय में कोरोना संक्रमण के मामले कुछ कम होते हैं, तो शायद एसी और फ्रिज की मांग बढ़ेगी.

बहरहाल कुल मिलाकर देखें तो कोरोना काल में जहां पिछले साल स्थानीय व्यापारी को लॉकडाउन के चलते हुए भारी आर्थिक नुकसान हुआ था. वहीं, इस नुकसान से व्यापारी उभरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जिस एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उसका सीधा असर स्थानीय व्यापारियों के व्यापार पर साफ देखा जा सकता है.

Last Updated : Apr 14, 2021, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.