डोईवालाः स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट का पांचवा दीक्षांत समारोह कल आयोजित होगा. जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. दीक्षांत समारोह में मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, योग विज्ञान और बायो साइंसेज के 1316 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी. वहीं, रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
दरअसल, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट (Swami Rama Himalayan University) में 24 दिसंबर (शनिवार) को पांचवा दीक्षांत समारोह आयोजित होगा. दीक्षांत समारोह दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अति विशिष्ट अतिथि, जबकि उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह (Swami Rama Himalayan University Convocation Ceremony) के सफल संचालन को लेकर आज विश्वविद्यालय के स्टाफ, फैकल्टी और छात्र-छात्राओं ने रिहर्सल भी की.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड आ रहे हैं तो हाईकोर्ट का ये फैसला जरूर पढ़ें, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना
एसआरएचयू के कुलपति विजय धस्माना (SRHU Vice Chancellor Vijay Dhasmana) ने बताया कि विश्वविद्यालय के पांचवे दीक्षांत समारोह (Convocation ceremony of SRHU) को भव्य बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई है. रक्षा मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर रिहर्सल की गई. दीक्षांत समारोह में 24 टॉपर छात्र-छात्राओं को एकेडमिक अवॉर्ड, तीन छात्र-छात्राओं को स्वामी राम बेस्ट ग्रेजुएट अवॉर्ड, जबकि पांच शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि समेत 1316 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी.
एसआरएचयू के दीक्षांत समारोह में ये दिग्गज कर चुके शिरकतः गौर हो कि इससे पहले प्रथम दीक्षांत समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, द्वितीय दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, तृतीय दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड की तत्कालीन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और चतुर्थ दीक्षांत समारोह तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ .रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो चुके हैं.