देहरादूनः आज धामी कैबिनेट की बैठक हुई. सुबह 11 बजे सचिवालय में यह बैठक शुरू हुई. बैठक में कैम्पा बजट को विधानसभा के पटल पर रखे जाने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी.
पुष्कर सिंह धामी सरकार जिस तेजी से काम कर रही है, उससे ये साफ है कि कैबिनेट बैठक में भी प्रदेशवासियों और कर्मचारी संगठनों के लिए सरकार कुछ खास निर्णय ले सकती है. जानकारी के अनुसार इस कैबिनेट बैठक में उपनल कर्मियों के वेतन बढ़ाए जाने को लेकर सब कमेटी की मंजूरी की रिपोर्ट भी रखी जा सकती है. उधर प्रदेशवासियों को 100 यूनिट फ्री बिजली दिए जाने से जुड़ा प्रस्ताव भी इस कैबिनेट बैठक में आ सकता है.
ये भी पढ़ेंः भू-कानून पर CM धामी का बड़ा बयान, लोगों के हित में जो होगा, लागू करेंगे
कैबिनेट बैठक में स्थानीय लोगों को निविदा में प्राथमिकता देने से जुड़ी रिपोर्ट भी इस कैबिनेट में आ सकता है. उधर भू-कानून से जुड़े विषय पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है.
बता दें कि धामी कैबिनेट की पहली बैठक में बेरोजगारों को बड़ी सौगात देते हुए 22 हजार रिक्त पदों को भरने का फैसला लिया गया था. इसके अलावा गेस्ट टीचरों का मासिक वेतन 15 हजार के बढ़ाकर 25 हजार करने का भी बड़ा निर्णय लिया गया था.