मसूरी: न्यू टिहरी बस स्टैंड से टिहरी बाई पास रोड को मिलाने वाले लिंक रोड के मुहाने पर दोनों ओर निर्माण सामग्री व मलबा पड़ा होने के कारण हर समय दुर्घटना का खतरा बना हुआ है. लेकिन संबंधित विभाग पीडब्ल्यूडी आंख मूंदे किसी दुर्घटना की प्रतीक्षा कर रहा है. जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें, मसूरी शहर न्यू टिहरी बस स्टैंड पर उप जिला चिकित्सालय के समीप टिहरी बाईपास को मिलाने वाले लिंक रोड के मुहाने पर भारी मात्रा में निर्माण सामग्री व मलबा पड़ा रहता है, जिस कारण उस स्थान पर एक वाहन बड़ी मुश्किल से ही निकल पाता है. वहीं, बजरी में दुपहिया वाहन आये दिन फिसल रहे हैं, जिस कारण दुपहिया सवार चोटिल हो रहे हैं.
स्थानीय निवासियों और राहगीरों का कहना है कि इस विषय में पूर्व में भी कई बार विभाग को सूचित किया जा चुका है, लेकिन विभाग इस ओर आंखे मूंदे बैठा है. ऐसा लगता है कि विभाग दुर्घटना की प्रतीक्षा कर रहा है.
पढ़ें- कोरोना को लेकर बढ़ी चिंता, अधिक संक्रमण वाले राज्य से आने पर RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता संसार सिंह का कहना है कि स्थान पर मलवा व निर्माण सामग्री डालने वालों को दो बार चालान किया गया है. ऐसे में अगर उस स्थान पर पुन: मलबा डाला जाएगा तो अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी.