ETV Bharat / state

मसूरी में भूस्खलन से तीन घरों में घुसा मलबा, लोगों ने भागकर बचाई जान - cabinet minister ganesh joshi

मसूरी में शनिवार देर रात तेज बारिश के कारण भूस्खलन से 3 घरों में मलबा घुस गया. तीनों घर काफी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घर पर मौजूद लोगों ने किसी तरफ भागकर जान बचाई है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने इलाके का जायजा लेकर प्रशासन को पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने के निर्देश दे दिए हैं.

mussoori
मसूरी
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 4:08 PM IST

मसूरीः मसूरी में तेज बारिश के कारण भूस्खलन और मलबा आने की घटनाएं बढ़ गई है. मसूरी शहर के किंक्रेग के पास देर रात हुए भूस्खलन से तीन घरों में बोल्डर और मलबा आ गया. इस प्राकृतिक आपदा में तीन भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस घर में रह रहे लोगों ने भागकर जान बचाई. सूचना पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रभावित इलाके का जायजा लिया है.

मसूरी शहर के किंक्रेग के पास शनिवार देर रात भूस्खलन के कारण तीन घर मलबे की चपेट में आ गए. भवनों पर मलबा और बोल्डर गिरने से तीनों भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. भवनों में रहने वाले लोगों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई है. हादसे में एक शख्स को हल्की चोटें आई हैं. मौके पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त स्थान से विद्युत पोल हटा दिए हैं.

मसूरी में भूस्खलन से तीन घरों में घुसा मलबा

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से बात की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भूस्खलन से जगह-जगह राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, खोलने में जुटा विभाग

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि उक्त संपत्ति नगर पालिका परिषद के अंतर्गत है, ऐसे में एसडीएम को मुआवजे के संबंध में निर्देशित कर दिया गया है. साथ ही पीड़ित परिवारों के रहने व खाने आदि की व्यवस्था करने के निर्देश भी प्रशासन को दे दिए हैं.

मसूरीः मसूरी में तेज बारिश के कारण भूस्खलन और मलबा आने की घटनाएं बढ़ गई है. मसूरी शहर के किंक्रेग के पास देर रात हुए भूस्खलन से तीन घरों में बोल्डर और मलबा आ गया. इस प्राकृतिक आपदा में तीन भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस घर में रह रहे लोगों ने भागकर जान बचाई. सूचना पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रभावित इलाके का जायजा लिया है.

मसूरी शहर के किंक्रेग के पास शनिवार देर रात भूस्खलन के कारण तीन घर मलबे की चपेट में आ गए. भवनों पर मलबा और बोल्डर गिरने से तीनों भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. भवनों में रहने वाले लोगों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई है. हादसे में एक शख्स को हल्की चोटें आई हैं. मौके पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त स्थान से विद्युत पोल हटा दिए हैं.

मसूरी में भूस्खलन से तीन घरों में घुसा मलबा

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से बात की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भूस्खलन से जगह-जगह राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, खोलने में जुटा विभाग

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि उक्त संपत्ति नगर पालिका परिषद के अंतर्गत है, ऐसे में एसडीएम को मुआवजे के संबंध में निर्देशित कर दिया गया है. साथ ही पीड़ित परिवारों के रहने व खाने आदि की व्यवस्था करने के निर्देश भी प्रशासन को दे दिए हैं.

Last Updated : Aug 29, 2021, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.