ETV Bharat / state

मसूरी में नालों की सफाई करना भूले जिम्मेदार विभाग! सड़कों पर मलबे से लोग परेशान

मसूरी में हर साल बरसात से पहले नालों व खालों की सफाई की जाती थी. साथ ही बरसात में होने वाली दिक्कतों से निजात दिलाने को लेकर बैठक की जाती थी. इस बार न तो बैठक हुई और न ही संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बरसात से निपटने के लिए कोई इंतजामात किए. जिसका नतीजा ये है कि बारिश में नालियां बंद हो रही हैं और मलबा सड़कों पर जमा हो रहा है.

Mussoorie Rainfall
सड़कों पर मलबा से लोग परेशान
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 7:42 AM IST

Updated : Jul 1, 2022, 8:14 AM IST

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में भी झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन ये बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. मसूरी के ज्यादातर नाले बंद पड़े हुए हैं. इसकी वजह से मलबा बहकर सड़कों पर आ रहा है. इतना ही नहीं मलबा और गंदा पानी लोगों के घरों के साथ दुकानों में भी घुस रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल, लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही व हीलाहवाली का आरोप लगा है. यहां बरसात से पहले नालों और खालों की सफाई तक नहीं की गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले बरसात को लेकर प्रशासन के नेतृत्व में सभी विभागों की बैठक की जाती थी. जिसमें बरसात में होने वाली दिक्कतों से निजात दिलाने को लेकर तैयारी की जाती थी. चौंकाने वाली बात है कि इस बार न तो बैठक हुई और न ही संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बरसात से निपटने के लिए कोई कार्य योजना बनाई.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मॉनसून ने मचाया कहर, कई सड़कें बंद, आज रहें विशेष सावधान

सड़कों पर मलबा आने से हादसे भी हो रहे हैं. मलबे में रपटकर कई दोपहिया वाहन चालक और सवार चोटिल हो चुके हैं. इसके बावजूद लेकिन लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन भी आंखें मूंद कर बैठा है. ऐसा लग रहा है अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं.

वहीं, स्थानीय निवासी दीपक रावत, रामप्रसाद कवि और विजय का कहना है कि आए दिन सड़क पर मलबा बहकर आ रहा है. कंपनी गार्डन के आसपास बेतरतीब तरीके से निर्माण कार्य चल रहा है. ठेकेदार की ओर से मलबे को नाले और जंगलों में फेंका गया है, जिससे नालियां बंद हो रही हैं. जिसका खामियाजा लोगों को बरसात में भुगतना पड़ रहा है.

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में भी झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन ये बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. मसूरी के ज्यादातर नाले बंद पड़े हुए हैं. इसकी वजह से मलबा बहकर सड़कों पर आ रहा है. इतना ही नहीं मलबा और गंदा पानी लोगों के घरों के साथ दुकानों में भी घुस रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल, लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही व हीलाहवाली का आरोप लगा है. यहां बरसात से पहले नालों और खालों की सफाई तक नहीं की गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले बरसात को लेकर प्रशासन के नेतृत्व में सभी विभागों की बैठक की जाती थी. जिसमें बरसात में होने वाली दिक्कतों से निजात दिलाने को लेकर तैयारी की जाती थी. चौंकाने वाली बात है कि इस बार न तो बैठक हुई और न ही संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बरसात से निपटने के लिए कोई कार्य योजना बनाई.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मॉनसून ने मचाया कहर, कई सड़कें बंद, आज रहें विशेष सावधान

सड़कों पर मलबा आने से हादसे भी हो रहे हैं. मलबे में रपटकर कई दोपहिया वाहन चालक और सवार चोटिल हो चुके हैं. इसके बावजूद लेकिन लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन भी आंखें मूंद कर बैठा है. ऐसा लग रहा है अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं.

वहीं, स्थानीय निवासी दीपक रावत, रामप्रसाद कवि और विजय का कहना है कि आए दिन सड़क पर मलबा बहकर आ रहा है. कंपनी गार्डन के आसपास बेतरतीब तरीके से निर्माण कार्य चल रहा है. ठेकेदार की ओर से मलबे को नाले और जंगलों में फेंका गया है, जिससे नालियां बंद हो रही हैं. जिसका खामियाजा लोगों को बरसात में भुगतना पड़ रहा है.

Last Updated : Jul 1, 2022, 8:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.