देहरादूनः गौकशी का विरोध करने पर कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी मिली है. मामला देहरादून रायपुर क्षेत्र के नेहरू ग्राम का है. मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायतकर्ता सहित क्षेत्र वासियों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जान माल की सुरक्षा की मांग की. इस मामले में देहरादून एसएसपी ने थाना रायपुर पुलिस को जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
मामला बीते 10 जुलाई 2022 का है. शिकायतकर्ताओं के आरोपों के मुताबिक, थाना रायपुर के नेहरू ग्राम इलाके में चिकन और मटन की दुकान चलाने वाले विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा गौ हत्या कर मांस बेचने की सूचना कुछ लोगों द्वारा प्राप्त हुई है. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ सामाजिक कार्यकर्ता स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में राहुल बिश्नोई गिरफ्तार, एम्पावर एकेडमी का है निदेशक
मौके पर पहुंचने के बाद चिकन की दुकान में गौ मांस बेचने की बात सबूतों के आधार पर सही पाई गई. ऐसे में विरोध के दौरान आरोपियों ने लोगों के साथ हाथापाई भी की. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने मामले को शांत करा शिकायत के आधार पर कार्रवाई की बात कही. लेकिन अब आरोप है कि विवाद के एक दिन बाद गौकशी से जुड़े आरोपियों द्वारा विरोध करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को धमकी दी जा रही है.
वहीं, इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता विकास सुंदरियाल ने बताया कि वह लंबे समय से गौवंश संरक्षण सेवा समिति से जुड़े हैं. यही कारण था कि उन्होंने गौकशी घटनाक्रम का विरोध किया. लेकिन अब उनको परिवार सहित जान से मारने की धमकी जा रही है. ऐसे में उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.