देहरादून: जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को गुरदीन नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पथरिया पीर में मौत का आंकड़ा बढ़कर आठ हो गया है. हालांकि अबतक जहरीली शरबा पीकर मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 6 ही है. लगतार हो रही मौतों से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
स्थानीय निवासियों की मानें तो जहरीली शराब पीने से क्षेत्र में आठ लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जितने भी शराब माफिया सक्रिय हैं, उन पर अभीतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि पथरिया पीर क्षेत्र में शराब पूरी तरह से बंद करवाई जाए.
पढ़ें- शराब कांड के बाद पुलिस मुख्यालय सख्त, कहा- जल्द होगा मामले का पर्दाफाश
इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन शराब माफिया को पकड़ने के लिए लगातार दबिश तो दे रहा है. लेकिन पथरिया पीर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़े कहीं ना कहीं शासन प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं.