देहरादून: राजधानी देहरादून में NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी) की कोचिंग में नागपुर के नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बच्चे के साथ कोचिंग संस्थान के ही सीनियर छात्रों ने मारपीट की है. छात्र के दोनों जबड़े टूट गए हैं. सूचना पर बच्चे के माता पिता देहरादून पहुंचे और बच्चे को ऑपरेशन के लिए नागपुर ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इसके साथ ही पीड़ित परिजनों ने NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी) की कोचिंग के देने और स्कूलिंग के नाम पर धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया है.
परिजनों की तहरीर के आधार पर प्रेम नगर स्थित तथाकथित 'ऑफिसर डिफेंस एकेडमी' नाम के शिक्षण संस्थान व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हॉस्टल में बेल्टों से मारपीट का वीडियो भी जारी किया गया है. घटना 8 मार्च की बताई जा रही है. परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने सिर्फ लाखों रुपए की फीस वसूल कर NDA और स्कूलिंग शिक्षा देने के नाम पर धोखेबाजी दी गई बल्कि उनके बच्चे पर जानलेवा हमला भी किया गया.
माता-पिता ने DGP अशोक कुमार से मुलाकात: महाराष्ट्र से देहरादून पहुंचे पीड़ित मां-बाप इस पूरे मामले में सोमवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर DGP अशोक कुमार से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए DGP VS संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में पीड़ित पिता ने हॉस्पिटल में बेल्टों द्वारा मारपीट एक वीडियो भी पुलिस को दिया गया है.
ऐसे की गई धोखाधड़ी: पीड़ित पिता सुनील हरिचंद घुरडे ने बताया कि उन्होंने साल 2021 में देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित 'ब्लू माउंटेन एनडीए ऑफिसर एकेडमी' नामक स्कूल में प्रतिवर्ष 2 लाख 80 हजार की फीस एडमिशन के लिए अपने 16 वर्षीय प्रणय मुनील घुरडे का एडमिशन कराया गया लेकिन एडमिशन होने के 4 महीने बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षण संस्थान बदलने के नाम पर प्रेम नगर के नंदा चौकी स्थित 'ऑफिसर नेशनल डिफेंस एकेडमी' शिक्षण संस्थान शिफ्ट होना बताया गया.
इतना नहीं, स्कूल प्रशासन ने 11वीं कक्षा में पढ़ाई के अलावा NDA कोचिंग 40 हजार अलग से जमा कराए गए लेकिन एडमिशन होने के कुछ समय बाद, ना तो बताए गए इंफ्रास्ट्रक्चर के मुताबिक संस्थान कोई सुविधाएं दीं और ना ही अच्छा खाना और पढ़ाई जैसी व्यवस्था को पूरा कराया गया. सोशल मीडिया और विज्ञापनों के जरिए एनडीए कोचिंग सहित स्कूलिंग के बड़े-बड़े दावे भी पूरी तरह से धोखाधड़ी साबित हुए.
पीड़ित पिता सुनील के मुताबिक उनके बेटे सहित 100 बच्चों को शिक्षण संस्थान द्वारा जिस स्कूल में एडमिशन देने और कोचिंग की बात कही गई थी. वह सिर्फ विज्ञापन वायदों तक ही सीमित रही. बच्चों को दो से तीन अलग-अलग हॉस्टल और संस्थानों में शिफ्ट किया गया, जहां शिक्षा के नाम पर सिर्फ ठगी का खेल चलता रहा.
पढ़ें- हरिद्वार में युवती से छेड़छाड़ का मामला, पहाड़ी महासभा ने किया सीओ सिटी कार्यालय का घेराव
थाना प्रेमनगर पुलिस पर भी आरोप: पीड़ित पिता सुनील हरिचंद के मुताबिक 8 मार्च 2022 को उनके बच्चे के साथ शिक्षण संस्थान के कुछ छात्रों के बीच कहासुनी का मामला इतना बढ़ा कि सीनियर छात्रों ने उनके बेटे को इतना मारा कि उसके दोनों जबड़े तोड़ दिए. गंभीर रूप से जख्मी बच्चा स्कूल में तड़पता रहा. ऐसे में उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर मेडिकल में रेफर करने की सलाह दी.
स्कूल प्रबंधन ने नागपुर में बच्चे के माता-पिता को फोन कर बताया गया कि उनका बच्चा स्कूल में बुरी तरह गिर गया है. उसका इलाज बड़े अस्पताल में कराना है. सूचना मिलते ही मां बाप हवाई जहाज के जरिए देहरादून पहुंचे. जहां पता चला कि स्कूल में बच्चे के साथ जानलेवा हमला हुआ है. बच्चे को नागपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसके दोनों टूटे जबड़े का मुंह के अंदर प्लेट लगाकर ऑपरेशन किया गया.
फिलहाल, प्रणय न तो खा सकता है और ना ही कुछ पी सकता है. उसके नाक के जरिए उसे पाइप से लिक्विड फीड दिया जा रहा हैं. पीड़ित पिता सुनील हरिश्चंद्र घुरडे के मुताबिक स्कूल प्रबंधन ने उनसे मारपीट की बात छुपा कर न सिर्फ झूठ बोला बल्कि उनके साथ शिक्षा के नाम पर लाखों रुपए हड़प का धोखाधड़ी किया गया. ऐसे में शिक्षण संस्थान संचालक विक्रांत चौधरी, प्रदीप सिंह व अन्य आरोपित लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में 420, 307 जैसी धाराएं बढ़ाकर कड़ी कार्रवाई की मांग है. पीड़ित पिता सुनील के मुताबिक इस पूरे गंभीर घटना क्रम में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा भी शिक्षण संस्थान सहित अन्य लोगों को बचाने के चलते हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खानापूर्ति की जा रही है.
मारपीट का वीडियो आया सामने: महाराष्ट्र के नागपुर निवासी सुनील हरिचंद द्वारा एक वीडियो भी शिक्षण संस्थान के हॉस्टल का दिया गया हैं, जिसमें आरोप है जब भी स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले किसी छात्र का बर्थडे होता है तो उसे सभी छात्र मिलकर बेल्टों से खूब मारते हैं. पीड़ित पिता सुनील हरिश्चंद्र के मुताबिक उन्हें 2 महीने पहले हॉस्टल का एक वीडियो मिला है, जिसमें एक बच्चे के बर्थडे पर अन्य छात्र बेरहमी से बेल्टों से मार रहे हैं. हॉस्टल में बेल्टों मारपीट का यह गम्भीर वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय के आदेश पर इसकी जांच भी निर्देशित की गई है.