ETV Bharat / state

विकासनगर के मोगाड़ खड्ड में मिला युवक का शव, सिर, चेहरे पर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस

आगोई छानी के मोगाड़ खड्ड में एक युवक का शव मिला है. शव के सिर ,चेहरे पर काफी चोट के निशान हैं. शव की पहचान सिरमौर हिमाचल निवासी पवन कश्यप के रूप में हुई है. पवन कश्यप कुछ दिनों पहले घर से मजदूरी करने की बात कहकर निकला था.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 29, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 7:12 PM IST

Etv Bharat
विकासनगर के मोगाड़ खड्ड में मिला युवक का शव

विकासनगर: सहिया से करीब एक किमी दूरी पर मौका खड्ड में एक 19 वर्षीय युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर क्षेत्रीय पटवारी सहित एसडीएम मौके पर पहुंचे. जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू की गई.

कालसी तहसील के अंतर्गत सहिया से करीब एक किलोमीटर दूर आगोई छानी के मोगाड़ खड्ड में एक युवक का शव मिला है . चारापत्ती लेने जा रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी गई. सूचना पर क्षेत्रीय पटवारी व एसडीएम कालसी हर गिरी गोस्वामी मौके पर पंहुचे. शव की शिनाख्त की कोशिशें की गई. शव के पास पड़े मोबाइल के जरिये राजस्व पुलिस ने मृतक के परिजनों से संर्पक किया. जिसके बाद उन्हें मामले की जानकारी दी गई. जानकारी के बाद मृतक के परिजन मौके पर पंहुचे. शव की पहचान पवन कश्यप(19)अरविंद कश्यप निवासी खोदरी माजरी ,पोंटा सहिब, सिरमौर हिमाचल के रूप मे हुई है.

पढे़ं- कागजातों की कमी, नियमों की बंदिशों ने रैन बसेरों पर लगाया ग्रहण! सुविधाओं से लैस होने के बाद भी खाली पड़े

पवन कश्यप के चाचा शिवकुमार ने बताया पवन मजदूरी का काम करता था. वह तीन दिन पहले घर से हर्बटपुर मजदूरी करने के लिए कह कर निकला था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा.क्षेत्रीय पटवारी मोती लाल जिन्नाटा ने बताया पंचनामा भर दिया गया है. पीएम के लिए शव को विकासनगर मोर्चरी ले जाया गया है. एसडीएम कालसी हर गिरी गोस्वामी ने बताया शव के सिर ,चेहरे पर काफी चोट के निशान हैं.राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विकासनगर: सहिया से करीब एक किमी दूरी पर मौका खड्ड में एक 19 वर्षीय युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर क्षेत्रीय पटवारी सहित एसडीएम मौके पर पहुंचे. जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू की गई.

कालसी तहसील के अंतर्गत सहिया से करीब एक किलोमीटर दूर आगोई छानी के मोगाड़ खड्ड में एक युवक का शव मिला है . चारापत्ती लेने जा रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी गई. सूचना पर क्षेत्रीय पटवारी व एसडीएम कालसी हर गिरी गोस्वामी मौके पर पंहुचे. शव की शिनाख्त की कोशिशें की गई. शव के पास पड़े मोबाइल के जरिये राजस्व पुलिस ने मृतक के परिजनों से संर्पक किया. जिसके बाद उन्हें मामले की जानकारी दी गई. जानकारी के बाद मृतक के परिजन मौके पर पंहुचे. शव की पहचान पवन कश्यप(19)अरविंद कश्यप निवासी खोदरी माजरी ,पोंटा सहिब, सिरमौर हिमाचल के रूप मे हुई है.

पढे़ं- कागजातों की कमी, नियमों की बंदिशों ने रैन बसेरों पर लगाया ग्रहण! सुविधाओं से लैस होने के बाद भी खाली पड़े

पवन कश्यप के चाचा शिवकुमार ने बताया पवन मजदूरी का काम करता था. वह तीन दिन पहले घर से हर्बटपुर मजदूरी करने के लिए कह कर निकला था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा.क्षेत्रीय पटवारी मोती लाल जिन्नाटा ने बताया पंचनामा भर दिया गया है. पीएम के लिए शव को विकासनगर मोर्चरी ले जाया गया है. एसडीएम कालसी हर गिरी गोस्वामी ने बताया शव के सिर ,चेहरे पर काफी चोट के निशान हैं.राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 29, 2023, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.