ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशि- आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है. आज आप शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से काफी सक्रिय व सजग रहने वाले हैं. नौकरी में तरक्की और व्यवसाय में उन्नति की संभावना बन रही है. लेकिन भूमि-वाहन की योजनाओं में आज भी बाधा उत्पन्न हो सकती है. आय में वृद्धि अथवा नये आर्थिक साधनों से भी जुड़ने के योग बन रहे हैं. रुके हुए धन की प्राप्ति भी संभव है. मित्रजनों के सहयोग से आपके महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध हो सकते हैं. परन्तु माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता और भावनाओं में आकर निर्णय लेने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
वृष राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. हालांकि कामकाज को लेकर व्यस्तता बनी रह सकती है. लेकिन लाभ के साधन यथावत बने रहेंगे. आप किसी पूर्व नियोजित लंबी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं. स्वरोजगार के लिए किये जाने वाले प्रयास सफल होंगे. आपके जरूरी काम बन सकते हैं. यदि आप रिश्ता ढूंढ़ रहे हैं, तो आज आपको अनुकूल रिश्ता मिल सकता है. खेल, कला, संगीत व प्रस्तुतीकरण आदि क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है.
मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में आज सुधार की संभावना बन रही है. पिछले दिनों से चले आ रहे संघर्षों में कमी आयेगी. आज आप करियर से जुड़ी विषय -वस्तुओं को समझने में सफल होंगे. खासकर यदि आप किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, तो आज का दिन आपके लिए उपयोगी रहने वाला है. आज आप घर के लिए अथवा निजी उपयोग के लिए कीमती वस्तु की खरीदारी करेंगे. मौखिक प्रस्तुतीकरण करने वालों, जन प्रतिनिधि व फाइनेंस आदि कार्यों से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन शुभ है. आज आपकी रुचि मनोरंजन, यार दोस्तों के साथ घूमने-फिरने की तरफ भी रह सकती है.
कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. कामकाज से जुड़ी समस्याओं के हल हेतु आज भी आप प्रयासरत रहने वाले हैं. लेकिन आज आपको मनोबल ऊंचा रखना होगा. छोटी-छोटी चुनौतियों से आप घबरा सकते हैं. आलस्य की भी अधिकता रह सकती है. पैसों के लेनदेन में सावधानी बरतनी चाहिए, हालांकि लाभ के साधन यथावत बने रहेंगे.
सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. मनोबल आज भी आपका अच्छा रहेगा लेकिन अति आत्मविश्वास में आकर निर्णय लेने उचित न होंगे. अतः जोश में होश बनाये रखें. आज आपके जरूरी व प्रस्तावित कार्य हल होंगे. रिश्तों में आने वाली बाधा दूर होगी. वाहन खरीदने के बारे में आप विचार बना सकते हैं.
कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर में उन्नति व प्रगति की संभावना बन रही है. खासकर नौकरी व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं का समाधान संभव है. यदि आप रोजगार से लेकर किसी अन्य संघर्ष से जूझ रहे हैं, तो आज आपको कुछ राहत या अच्छे संकेत मिल सकते हैं. कुल मिलाकर आज आपकी समस्याओं के समाधान का दिन है.
तुला राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से ज़ुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. कामकाज को लेकर भागदौड़ आज भी रह सकती है. आज आपको जोखिम वाले कार्यों से दूर रहना चाहिए. पैसों के लेनदेन व निवेश के बारे में काफी सोच-विचार की जरूरत रह सकती है. हालांकि यदि आप रचनात्मक व सृजनात्मक कार्यों से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज का दिन आपके लिए उपयोगी रह सकता है. योग, ध्यान व अध्यात्म से जुड़े लोगों के लिए दिन प्रगतिकारक है.
वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए संघर्षकारक रह सकता है. आपके कामकाज तो यथावत चलते रह सकते हैं, लेकिन स्वयं की लापरवाही के कारण आप कोई काम बिगाड़ सकते हैं. परिवार में भी विवाद की स्थिति बन सकती है. आपके बने बनाये काम भी बिगड़ सकते हैं. अतः दिन को अनुकूल बनाने के लिए भगवान शिव पार्वती के फोटो या मूर्ति के समक्ष प्रार्थना पूर्वक फूल, फल और मिठाई अर्पित करें.
धनु राशि- आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. नौकरी व्यवसाय में उन्नति और प्रगति के अवसर हासिल होंगे. आज आपका आत्मविश्वास व निर्णय शक्ति अच्छी रह सकती है. जरूरी कार्यों में प्रगति मिलेगी. अधीनस्थ कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा. रोजगार से जुड़ने की दिशा में किये जाने वाले प्रयास सफल होंगे. छोटी यात्रा पर जाने का भी योग बन रहा है.
मकर राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. लेकिन मन की अस्थिरता व निर्णय लेने में गलती की संभावना रह सकती है. घर से दूर जाने का भी योग बन रहा है. आज आपको धन प्रबंधन पर भी ध्यान देना होगा. हालांकि ज़रूरी कार्य आपके हल हो सकते हैं.
कुम्भ राशि- आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आपको नौकरी व्यवसाय में उन्नति और प्रगतिकारक अवसर प्राप्त होंगे. आपके रुके हुए कार्य सुधरने शुरू होंगे. किसी कार्य विशेष की सफलता से प्रसन्नता मिल सकती है. यदि आप पहले से किसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो आज आपको समस्या से राहत मिल सकती है. आज आप अपने अनुभवों का योग्यता का लाभ उठा सकते हैं. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है.
मीन राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. कामकाज को लेकर आज भागदौड़ तो हो, सकती है लेकिन धन लाभ का भी योग बन रहा है. आज आपके महत्वपूर्ण कार्य हल हो सकते हैं. व्यापार से जुड़े लोगों को उन्नति कारक अवसर हासिल होंगे. सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन उपयोगी रह सकता है. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है.