ऋषिकेश: जून महीने के आखिरी सप्ताह का नया दिन शुरू हो गया है. आज 27 जून और दिन सोमवार है. आज क्या कहते हैं आपके सितारे, कैसा रहने वाला है आपका दिन. जानिए आचार्य पंकज पैन्यूली से...
मेष राशि (Aries): आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दिन की शुरुआत में काम-काज को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन मध्याह्न के बाद आपके काम सुधरने शुरू हो जाएंगे, लेकिन वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. किसी व्यक्ति के षड्यंत्र का शिकार भी आप बन सकते हैं, अतः ऐसी स्थिति में बुद्धि विवेक का प्रयोग करें.
वृषभ राशि (Taurus): आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आपके रुके हुए कार्य आगे बढ़ने शुरू होंगे. आप किसी नजदीकी मित्र के साथ व्यापारिक गतिविधि भी शुरू कर सकते हैं. साथ ही आज आप भविष्य संबंधी कोई ठोस रणनीति भी बना सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini): आज का दिन वैसे तो आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है, लेकिन धन अपव्यय की संभावना बन सकती है. पैतृक संपत्ति को लेकर भी आप थोड़ा चिंतित रह सकते हैं. पारिवारिक माहौल तनावपूर्ण रह सकता है. अतः दिन को शांतिमय बनाए रखने का प्रयास करें. विपरीत परिस्थितियों में वाणी पर संयम रखें और भगवान शिव का ध्यान, पूजन और अर्चन करें.
कर्क राशि (Cancer): आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य आज पूर्ण हो सकता है. नौकरी व्यवसाय में आपको उन्नति कारक अवसर प्राप्त होंगे. बड़े भाई से आपको किसी प्रकार का सहयोग मिल सकता है.
सिंह राशि (Leo): पिछले दिनों के मुकाबले आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. धन संबंधी रुकावटें दूर होंगी. नौकरी व्यवसाय में उन्नति के अवसर उपलब्ध होंगे. किसी सत्तासीन या अधिकारी व्यक्ति से आपको सहयोग मिल सकता है, अथवा सहयोग लेने का प्रयास करें.
कन्या राशि (Virgo): आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. आपके पिछले कुछ बिगड़े व रुके हुए काम सुधरने शुरू होंगे. जो लोग नौकरी, व्यवसाय से जुड़ने के लिए प्रयासरत हैं, उन्हें आज अच्छे अवसर हासिल होंगे. आज आप नौकरी हेतु गृह नगर या देश से बाहर भी जा सकते हैं.
तुला राशि (Libra): आज का दिन आपके लिए थोड़ी बहुत चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. आपको परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाए रखना होगा, अन्यथा आपके दैनिक कार्य प्रभावित हो सकते हैं. खासकर यदि आप नौकरी वर्ग से हैं तो जिम्मेदारी का अच्छे ढंग से निर्वाह करें. क्रोध और भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा. क्रोधावेश में आप वाणी का संयम खो सकते हैं. दिन को अनुकूल बनाने के लिए दूध, दही, चावल का दान करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio): आज का दिन आपका सुखपूर्ण व्यतीत होगा. आप कोई कीमती वस्तु की खरीददारी कर सकते हैं. यदि आप सामाजिक या राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति हैं तो आज आपको सामाजिक प्रतिष्ठा मिल सकती है. आपके लिए अच्छा रिश्ता भी आ सकता है.
धनु राशि (Sagittarius): आज का दिन आपके लिए खुशी लेकर आने वाला है. आज आपकी पिछली समस्याओं का समाधान हो सकता है. आपके प्रास्तावित कार्य भी समयावधि में पूर्ण होंगे. नौकरी व्यवसाय में भी आपको अपेक्षा के अनुसार परिणाम मिलेंगे, लेकिन जोश में होश अवश्य बनाए रखें.
मकर राशि (Capricorn):आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. आपके कामकाज यथावत चलते रहेंगे. आज आप कोई रचनात्मक कार्य कर भी कर सकते हैं, जिसके भविष्य में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे, लेकिन यदि आप स्वयं के सकारात्मक विचारों की अनदेखी करते हैं तो आप रोमांस की तरफ मुड़ सकते हैं और घूमने फिरने में ही दिन व्यतीत कर सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius): आज आपका मन अस्थिर और भ्रमित रह सकता है. इसलिए आपको दिन की शुरुआत में ही पूरे दिन की दिनचर्या सुनिश्चित कर लेनी चाहिए. यह भी निश्चय कर लेना चाहिए कि आज ना तो कोई नया काम हाथ में लेना है और ना ही किसी महत्वपूर्ण विषय पर निर्णय लेना है. दिन अनुकूल बनाने के लिए ॐ सों चंद्रमसे नमः मंत्र का 21, 28, 51, 108 बार जप करें. भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करें.
मीन राशि (Pisces): आज का दिन आपके लिए उन्नति और प्रगतिकारक रहने वाला है. यदि आप सलाहकार या मार्गदर्शक की भूमिका वाले काम से जुड़े व्यक्ति हैं तो आज आपको प्रसिद्धि मिल सकती है. अन्य काम से जुड़े लोगों के लिए भी दिन लाभकारी रहेगा. विद्यार्थी वर्ग के लिए भी आज का दिन अच्छा रहने वाला है.