ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panuli) से आपके ग्रहों की चाल...
मेष राशि (Aries): आज का दिन आपके लिए दोपहर तक तो कुछ उलझन वाला रह सकता है, लेकिन दोपहर के बाद समय आपके अनुकूल रहेगा. विपरीत परिस्थितियों के बीच भी आपको नौकरी व्यवसाय में उन्नति और प्रगतिकारक अवसर मिलने शुरू होंगे. आपके घर में मांगलिक उत्सव की भी संभावना बन रही है. प्रॉपर्टी संबंधी कोई विवाद हो तो सुलझने के आसार बनेंगे. वाहन का सुख भी आज आपको मिल सकता है.
वृष राशि (Taurus): आज का दिन पिछले दिनों के अनुपात में आपके लिए संघर्षकारक रह सकता है. छोटी-छोटी बातों पर आप उत्तेजित हो सकते हैं. जल्दबाजी में कोई अनुचित निर्णय लेने की संभावना भी बन रही है. धन अपव्यय की भी संभावना बन सकती है. अतः दिन को अनुकूल बनाने के लिए भगवान शिव की पूजा अर्चना करें.
मिथुन राशि (Gemini): आज का दिन लगभग आपके अनुकूल ही रहने वाला है. आपके पिछले रुके हुए कार्यों में मध्यान्ह के बाद सुधार होने की संभावना बन रही है. आप किसी अर्थपरक यात्रा पर भी जा सकते हैं. अथवा नौकरी के सिलसिले में घर से दूर जा सकते हैं. लंबे समय से रुका हुआ पैसा आपके सकारात्मक प्रयास से आज वापस आ सकता है. यदि आप प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले व्यक्ति हैं तो आज आपके दैनिक मानदेय में वृद्धि हो सकती है.
कर्क राशि (Cancer): आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है. खासकर आज आपका बौद्धिक चिंतन काफी सृजनात्मक और रचनात्मक रहने वाला है. आप खुद की सूजबूझ व अनुभवों के जरिए कार्य क्षेत्र में कोई बदलाव कर सकते हैं, जिसके दूरगामी परिणाम काफी अच्छे होंगे. राजकीय कर्मचारियों को आज विभाग से प्रशस्ति पत्र या पदोन्नति मिल सकती है. बेरोजगार युवाओं को भी अच्छे मौके मिलेंगे.
सिंह राशि (Leo): आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ कारक है. आपके दैनिक कार्य तो यथावत चलते रहेंगे, लेकिन आज आपको जोखिमों वाले कार्य हाथ में नहीं लेने चाहिए. आपके कार्यस्थल में कामकाज को लेकर घटनाक्रम काफी तेजी से बदल सकते हैं. घर से दूर जाने का भी योग बन रहा है.
कन्या राशि (Virgo): आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. कामकाज को लेकर आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. पैसों की कमी के कारण आपके कोई महत्वपूर्ण कार्य अधूरे रह सकते हैं. विचार शक्ति व निर्णय शक्ति भी आज कमजोर रह सकती है.
तुला राशि (Libra): आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है. यदि आप रोजगार संबंधी किसी योजना पर काम कर रहे हैं तो आज आपको आशानुकूल परिणाम मिल सकते हैं. व्यवसाय से जुड़े लोगों को आज व्यापार विस्तार के सुनहरे अवसर मिलने वाले हैं. आज आप साझेदारी में व्यवसाय की शुरुआत भी कर सकते हैं. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल बना रह सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio): आज का दिन आपके लिए उन्नतिकारक रहने वाला है. रुके हुए काम तेजी से सुधरने शुरू होंगे. रोजगार की दिशा में किए जाने वाले आपके प्रयास आशानुकूल परिणाम दिलाने वाले होंगे. आपकी रुकी हुई पदोन्नति का रास्ता भी आज खुल सकता है.
धनु राशि (Sagittarius): आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कामकाज तो अधिक प्रभावित नहीं होंगे, लेकिन का दिन विवादग्रस्त रह सकता है. मानसिक तौर पर भी आप काफी भ्रमित और अशांत रह सकते हैं. अतः आज आपको संयम व धैर्य के साथ दिन व्यतीत करना चाहिए.
मकर राशि (Capricorn): आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. आपके प्रस्तावित कार्य पूर्ण होंगे. नौकरी व्यवसाय में आपको अपेक्षित लाभ मिलेगा. मकान, वाहन का सुख मिलने का भी योग बन रहा है. घर में शुभ कार्य होने का योग भी बन सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius): आपके लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. यदि आप रोजगार की तलाश में हैं तो आज आपको सुनहरे मौके मिल सकते हैं. अस्थायी कर्मचारियों को स्थायित्व का लाभ मिल सकता है. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है.
मीन राशि (Pisces): आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कार्य यथावत चलते रहेंगे. यदि आप व्यवसाय संबंधी किसी अन्य गतिविधि से जुड़ना चाहते हैं तो उसके भी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. आप धन निवेश के बारे में कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, लेकिन निर्णय सोच-विचार कर ही लें. आज आपको वाणी पर खास नियंत्रण रखने की जरूरत है.