ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशि-आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा. दैनिक कार्य यथावत प्रगति की ओर बनते रहेंगे. कार्यस्थल में आपकी कार्यशैली की प्रसंशा संभव है. जमीन,वाहन संबंधी योजनाएं सफल होंगी. लेकिन जल्दबाजी की प्रवृत्ति व क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा.
वृष राशि- आज का दिन भी आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य यथावत चलते रहेंगे. हालांकि कामकाज को लेकर थोड़ी बहुत भागदौड़ व व्यस्तता रह सकती है. कामकाज के सिलसिले में भ्रमण भी हो सकता है. विदेश यात्रा भी संभव है. हालांकि धन प्रबंधन पर ध्यान देना होगा.
मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य संतोषजनक ढंग से व्यतीत होंगे. आय के साधनों में सुधार होगा. यदि आप किसी उद्देश्य विशेष की पूर्ति हेतु संघर्षरत हैं, तो आज आपको अच्छे संकेत मिल सकते हैं. सामाजिक प्रतिष्ठा में इजाफा संभव है. यद्यपि क्रोध व जल्दबाजी की प्रवृत्ति पर आपको नियंत्रण रखना होगा. दाम्पत्य जीवन में रहने वाले मतभेद दूर होंगे.
कर्क राशि- आज का दिन आपके काफी अच्छा रहने वाला है. दैनिक कार्य संतोषजनक ढंग से चलते रहेंगे. करियर संबंधी समस्याओं का समाधान संभव है. यद्यपि कार्यस्थल में सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाकर रखना होगा. भावनाओं पर भी नियंत्रण रखने की जरूरत है.
सिंह राशि- आपके लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य यथावत चलते रहेंगे.प्रस्तावित कार्य प्रगति में रहेंगे. प्रॉपर्टी आदि स्थायी संपत्ति में निवेश संभव है. हालांकि कामकाज को लेकर भगदौड़ की अधिकता भी रह सकती है.
कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य यथावत चलते रहेंगे. लेकिन आज आपको पैसों के लेनदेन में सावधानी बरतने की जरूरत है. निर्णय लेने की स्थिति में जल्दबाजी हो सकती है. भावनाओं पर भी नियंत्रण रखने की जरूरत है.
तुला राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य यथावत चलते रहेंगे. यदि आप व्यवसाय वर्ग से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज आपके लिए कुछ उन्नतिकारक संभावनाएं बन सकती है. यद्यपि निर्णय लेने की स्थिति में जल्दबाजी से बचना होगा.
वृश्चिक राशि-आपके लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. यदि आप किसी कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं, तो,उसमें अच्छे परिणाम हासिल हो सकते हैं. हालांकि आज आपको ऐसे कार्यों में हाथ डालने से बचना चाहिए जिसमें जोखिम की संभावना रहती हो.
धनु राशि-आज का दिन भी आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. हालांकि कामकाज को लेकर थोड़ा संघर्ष की स्थिति भी बन सकती है. यद्यपि लाभ के साधन यथावत बने रहेंगे. वैचारिक तौर पर आप सकारात्मक रहने वाले हैं. फिर भी पैसों के लेनदेन में सावधनी बरतने की जरूरत रह सकती है.
मकर राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. यदि आप व्यवसाय वर्ग से हैं,तो आज आपके लिए कुछ उन्नतिकारक अवसर हासिल हो सकते हैं,लेकिन जोखिम वाले कार्यों में हाथ डालने से पहले सोच-विचार अवश्य करें.
कुम्भ राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. यदि आप रोजगार परक किसी योजना पर काम कर रहे हैं, तो आज आपको अपेक्षित परिणाम मिल सकते हैं.आपका कॉन्फिडेंस लेविल अच्छा रहेगा व परिश्रम में भी कोई कमी नहीं रहेगी.
मीन राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में आज भी उन्नती और प्रगति के अवसर हासिल होंगे. आर्थिक संबंधी योजनाएं हल होंगी. रुके हुए कार्य बनने शुरु हो सकते हैं. शिक्षा व विदेश संबंधी योजनाएं हल होंगी. यद्यपि मानसिक अस्थिरता व नेत्र विकार रह सकता है.