ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशि- आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा. आपके दैनिक कामकाज यथावत प्रगति की ओर अग्रसर रहेंगे. करियर में कुछ अच्छे प्रस्ताव भी आपको मिलने की संभावना बन रही है. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान मिलने की संभावना बन रही है. आप स्वयं भी शारीरिक तौर काफी क्रियाशील व बौद्धिक तौर पर रचनात्मक व सृजनात्मक रहने वाले हैं. जमीन, वाहन संबंधी योजनायें सफल होंगी. लेकिन दूसरों के प्रभाव में आकर बिना सोच-विचार के कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना लें.
वृष राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य यथावत चलते रहेंगे. हालांकि कामकाज को लेकर थोड़ा बहुत भागदौड़ भी संभव है. आपको बेवजह और बिना पूर्व नियोजित भ्रमण से भी परहेज़ करना होगा. लेकिन यदि आप देश से बाहर जाने के लिए प्रयासरत हैं या दूरस्थ स्थलों से व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज आपको आशानुकूल परिणाम मिलने वाले हैं. निजी परिजनों तथा सहकर्मियों से सकारात्मक संवाद कायम रखें.
मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर संबंधी कार्य संतोषजनक ढंग से व्यतीत होंगे. आय के साधनों में सुधार होगा. यदि आप किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए संघर्षरत हैं, तो आज आपको अच्छे संकेत मिल सकते हैं. परिचितों से सहयोग मिलेगा. आपका रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. सामाजिक प्रतिष्ठा मिलने का योग भी बन रहा है. यद्यपि क्रोध व जल्दबाज़ी की प्रवृत्ति पर आपको नियंत्रण रखना होगा. विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होंगी. किसी नजदीकी रिश्तेदार के माध्यम से रिश्ता बन सकता है.
कर्क राशि- आज का दिन आपके काफी अच्छा रहने वाला है. दैनिक कार्य संतोषजनक ढंग से चलते रहेंगे. करियर में कुछ अच्छी व उन्नतिकारक संभावनायें भी आपके लिए बन सकती हैं. कामकाज संबंधी लम्बित रुकावटें दूर होंगी. आपके जरूरी कार्य हल होंगे. लेकिन कार्य स्थल अथवा घर के आसपास विवाद की स्थिति पैदा होने पर संयम से काम लें. भूमि-वाहन के संदर्भ में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी ना करें. भावनाओं पर भी नियंत्रण रखने की जरूरत है.
सिंह राशि- आपके लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में अपेक्षित प्रगति व उन्नति संभव है. भाग्य की अनुकूलता के कारण आपके कुछ महत्वपूर्ण कार्य हल हो सकते हैं. प्रॉपर्टी व वाहन खरीदने का योग बन रहा है या आप खरीदने का विचार बना सकते हैं. विदेश संबंधी योजनायें सफल होंगी. यदि आप पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं, तो आज उनके स्वास्थ्य में सुधार सम्भव है.
कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर संबंधी कार्य यथावत चलते रहेंगे. हालांकि कामकाज में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव की स्थिति रह सकती है. मानसिक अस्थिरता रहने की भी संभावना है. हालांकि आज आपको रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. यदि आप पैतृक संपत्ति को लेकर किसी प्रकार के विवाद से जूझ रहे हैं, तो आज सुलह की कोशिश करें. एडवेंचर आदि कार्यों से जुड़े लोगों के लिए उपलब्धिकारक रह सकता है.
तुला राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य यथावत चलते रहेंगे. व्यवसाय से जुड़े लोगों को कुछ उन्नतिकारक अवसर हासिल हो सकते हैं, लेकिन जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचना होगा. जीवन साथी के साथ मतभेद बढ़ सकते हैं. अतः मतभेद की स्थिति पैदा होने पर संयम से काम लें. साथ ही निजी परिजनों, सहयोगियों व साझेदारों के साथ उचित व्यवहार व संवाद कायम रखें. दिन की अनुकूलता के लिए दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
वृश्चिक राशि- आपके लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. आज आप शारीरिक तौर पर सक्रिय व ऊर्जावान रहने वाले हैं. यदि आप क्रिएटिव कार्यों व एडवेंचर आदि कार्य क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज का दिन आपके लिए उपलब्धिकारक रह सकता है. जरूरी व प्रस्तावित कार्यों में प्रगति होगी. पैसों की कमी व किसी अन्य समस्या से आप जूझ रहे हैं, तो आज आपको काफी हद तक राहत मिल सकती है.
धनु राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. हालांकि कामकाज को लेकर थोड़ा संघर्ष की स्थिति भी बन सकती है. यद्यपि लाभ के साधन यथावत बने रहेंगे. वैचारिक तौर पर आप सकारात्मक रहने वाले हैं. फिर भी पैसों के लेनदेन में सावधानी बरतने की जरूरत रह सकती है. निर्णय लेने में जल्दबाजी व जोखिम उठाने की प्रवृत्ति रह सकती है.
मकर राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. व्यवसाय से जुड़े लोगों को उन्नति कारक अवसर हासिल हो सकते हैं, लेकिन जोखिम वाले कार्यों में भाग्य आजमाने का प्रयास न करें. यदि आप जमीन खरीदने के लिए प्रयासरत हैं, तो आज संभावना बन सकती है, लेकिन संबंधित प्रॉपर्टी के कागजातों की जांच पड़ताल ठीक प्रकार से अवश्य करें.
कुम्भ राशि- आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में उन्नति व प्रगति होगी. यदि आप रोजगार परक किसी योजना पर काम कर रहे हैं, तो आपको अपेक्षित परिणाम मिल सकते हैं. आज आपका आत्मविश्वास बहुत अच्छा रहेगा व परिश्रम में भी कोई कमी नहीं रहेगी. अर्थपरक छोटी यात्रा का योग भी बन रहा है. यदि आप सेना, रक्षा विभाग, वन विभाग आदि में रोजगार की तलाश में हैं, तो आज आपके लिए अच्छी संभावना बन सकती है.
मीन राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में आज भी उन्नति और प्रगति के अवसर हासिल होंगे. आर्थिक उन्नति भी संभव है. बचत पूंजी का लाभ आपको मिल सकता है. शासन स्तर पर रुके हुए काम हल हो सकते हैं. शिक्षा व विदेश संबंधी योजनायें हल होंगी. प्रस्तावित व जरूरी कार्यों में प्रगति होगी. लेकिन मन की अस्थिरता व नेत्र विकार रहने की संभावना बन सकती है.