ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panuli) से आपके ग्रहों की चाल...
मेष राशि (Aries): आज का दिन आपके लिए कुछ मामलों में चुनौतीपूर्ण रह सकता है. आज आपके दैनिक कार्य भी प्रभावित हो सकते हैं. खासकर यदि आप स्थाई संपत्ति जमीन-मकान खरीदने या बेचने का मन बना रहे हैं, तो आज अंतिम निर्णय टाल देना उचित रहेगा. आपको क्रोध पर नियंत्रण और स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा.
वृष राशि (Taurus): आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आपके दैनिक कार्य यथावत चलते रहेंगे. आपको नौकरी व्यवसाय में उन्नतिकारक अवसर प्राप्त होंगे. आज आपको अच्छा रिश्ता भी मिल सकता है. किसी कारणवश विवाह होने में बाधा आ रही है, तो आज विवाह में आने वाली बाधा दूर हो सकती है.
मिथुन राशि (Gemini): आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे. नौकरी में मनोवांछित स्थानांतरण भी आपको मिल सकता है. आज आप शारीरिक रूप से काफी सक्रिय और मानसिक तौर पर काफी सकारात्मक रह सकते हैं. अतः कुछ अच्छा करने का विचार करें.
कर्क राशि (Cancer): आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहेगा. आज आपको कार्य क्षेत्र में सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी. अन्यथा आप कोई हानि उठा सकते हैं. संतान पक्ष से भी आप चिंता में रह सकते हैं. दिन को बेहतर बनाने के लिए 'मां' के पैर छूकर आशीर्वाद लें. अथवा दूध का दान करें.
सिंह राशि (Leo): आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहेगा. वैसे तो आपके दैनिक कार्य प्रभावित नहीं होंगे, लेकिन आपको दिनचर्चा सुनिश्चित करनी आवश्य होगी, अन्यथा आप समय का दुरुपयोग कर सकते हैं. पारिवारिक विवाद की भी आज संभावना बन सकती है.
कन्या राशि (Virgo): आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. आपके प्रस्तावित सभी कार्य पूरे होंगे. नौकरी व्यवसाय में आपको उन्नति और प्रगतिकारक अवसर प्राप्त होंगे. रुका हुआ पैसा भी आज वापस आ सकता है.
तुला राशि (Libra): आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कार्य तो यथावत चलते रहेंगे, लेकिन आज आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा. जैसे बहुत ज्यादा आवश्यक ना हो तो भ्रमण पर ना जाएं और जल्दबाजी में बिना विचारे कहीं भी धन का निवेश ना करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio): आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है. भाग्य की अनुकूलता के कारण आपके कठिन से कठिन कार्य भी सिद्ध हो सकते हैं. अतः आज आपको कार्य क्षेत्र में उन्नति और सामाजिक प्रसिद्धि भी मिल सकती है.
धनु राशि (Sagittarius): आज का दिन आपके लिए उलझनों वाला रह सकता है. अतः आज आपको काम के प्रति काफी सावधान रहने की आवश्यकता है. इसके अतिरिक्त आज आपको लंबी यात्रा से परहेज करना होगा. यदि आप स्वयं के वाहन का प्रयोग करते हैं, तो वाहन बहुत सावधानी के साथ चलाएं.
मकर राशि (Capricorn): आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आज आपकी कोई महत्वपूर्ण इच्छा अथवा कामना पूरी हो सकती है. आप या तो पहली बार लाभ के साधनों से जुड़ सकते हैं, या आपको व्यवसाय में अपेक्षित धन लाभ हो सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius): आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आपके रुके हुए कार्य पूर्णता की ओर बढ़ने शुरू होंगे. यदि आप नौकरी वर्ग से हैं, तो आज आपको पदोन्नति या मनोनुकूल स्थानांतरण के संकेत मिल सकते हैं.
मीन राशि (Pisces): आज का दिन आपके लिए संघर्षकारक रह सकता है. आज आपको कार्यस्थल में बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है. खासकर यदि आप जिम्मेदारी वाले पद पर या अकाउंट आदि संवेदनशील कार्य से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आपको विशेष सावधानी पूर्वक कार्य का निर्वाह करना चाहिए. दिन को बेहतर बनाने के लिए ॐ सों चन्द्रमसे नमः मंत्र का 28 से 108 तक जप करें.