ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panuli) से आपके ग्रहों की चाल...
मेष राशि (Aries): आज का दिन आपके लिए शुभ एवं उन्नतिकारक रहने वाला है. भाग्य आज भी आपके अनुकूल रहने वाला है. फलस्वरूप आपके कार्यों में आने वाले अवरोध दूर होंगे. करियर को लेकर आपकी अप्रोच भी सकारात्मक रहेगी और परिश्रम में भी कोई कमी नहीं रहेगी. गुरुजनों या आपके काम से संबंधित किसी कुशल व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलने की संभावना भी बन रही है. रुकी हुई शिक्षा को आगे बढ़ाने का आप विचार बना सकते हैं.
वृष राशि (Taurus): आपके लिए आज का दिन भी सामान्य शुभ रहने वाला है. स्थायी कामजज यथावत चलते रहेंगे. यदि आप कामकाज में कुछ परिवर्तन करना चाहते हैं तो आज आप उचित निर्णय ले सकते हैं. आज स्वैच्छिक स्थानांतरण की संभावना भी बन रही है. करियर से जुड़े सहयोगी लोगों से आज आपको आशानुकूल परिणाम मिलेंगे, लेकिन दिन के कार्यक्रम को सूचीबद्ध करना आज भी आपके लिए आवश्यक है.
मिथुन राशि (Gemini): आज का दिन आपके लिए काफ़ी अनुकूल रहने वाला है. आज भी आपके कामकाज में उन्नति और प्रगति की संभावनाएं बरकरार रहेंगी. यदि आप किसी योजना या कार्य को लेकर दुविधा में उलझे हैं तो आज आप उससे बाहर निकल सकते हैं. रिश्तों में आने वाली बाधा दूर होगी. दांपत्य जीवन में रहने वाली कड़वाहट कम होंगी. करियर से जुड़े लोगों या एजेंसियों को आप अच्छे ढंग से मैनेज करने में सफल होंगे. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. आज आप ऐसी जगह आर्थिक निवेश कर सकते हैं, जिसके दूरगामी परिणाम बहुत अच्छे होंगे. पैतृक संपत्ति से संबंधित विवाद भी सुलझ सकते हैं.
कर्क राशि (Cancer): आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में आज भी आशानुकूल प्रगति होगी. रुके व उलझे कार्य सुधरने शुरू होंगे. धन संबंधी मामले भी हल होंगे, लेकिन पैसों के मामले में जोखिम लेना उचित न होगा. आप किसी रोग से पीड़ित हैं तो रोग का स्थायी समाधान संभव है, लेकिन अधीनस्थ कर्मचारियों से तालमेल बनाना जरूरी होगा.
सिंह राशि (Leo): आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके स्थायी कामकाज यथावत चलते रहेंगे, लेकिन मानसिक अस्थिरता आज भी बनी रह सकती है. फलस्वरूप निर्णय लेने की स्थिति में आप या तो जल्दबाजी कर सकते हैं या चूक कर सकते हैं. क्रोध व आक्रमकता की अधिकता भी रह सकती है. अतः आज आपको उपरोक्त संभावनाओं से निजात पाने के लिए सूर्य की उपासना करनी चाहिए.
कन्या राशि (Virgo): आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. नौकरी-व्यवसाय से आज भी आशानुकल परिणाम प्राप्त होंगें. आय के साधनों में उत्तरोत्तर वृद्धि बनी रहेगी. पैसों की आय व व्यय संबंधी मामलों में संतुलन बनना शुरू होगा. करियर संबंधी लंबित मामले सुधार की ओर अग्रसर बने रहेंगे. यदि आप एकाउंटस व तरल पदार्थ के व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति हैं तो आज आपकी कोई अपेक्षा पूरी हो सकती है. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है.
तुला राशि (Libra): आपके लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े मामलों में अपेक्षित प्रगति संभव है. आज आप शारिरिक रूप से काफी ऊर्जावान और मानसिक रूप से काफी सकारात्मक रहने वाले हैं. यदि आप कंसल्टेंट व मार्केटिंग व्यवस्था से जुड़े व्यक्ति हैं तो आज आपके निर्धारित लक्ष्य पूरे हो सकते हैं. सामने वाले पक्ष की भी आपके प्रति सहयोगात्मक भावना रहेगी. किसी अर्थ परक यात्रा पर जाने का भी योग बन रहा है.
वृश्चिक राशि (Scorpio): आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कार्य तो यथावत चलते रहेंगे, लेकिन आर्थिक मामलों में आपको थोड़ा गंभीर रहना होगा. यदि आप शासन-प्रशासन के साथ काम करने वाले कॉन्ट्रेक्टर हैं तो आपकी सुनियोजित योजना सफलता की ओर आगे बढ़ेंगी. मानसिक अस्थिरता व नेत्र विकार रहने भी संभावना रह सकती है. अतः दिन की अनुकूलता के लिए बजरंगबाण का पाठ करें.
धनु राशि (Sagittarius): आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़ी सभी अपेक्षाएं व योजनाएं पूर्ण होंगी. रोजगार से जुड़ने के अवसर हासिल होंगे. आपको किसी कार्य विशेष की सफलता से खुशी मिल सकती है. आप अपने पसंद की कोई बहुमूल्य वस्तु भी खरीद सकते हैं. घर और कार्यस्थल में खुशी का माहौल बना रहेगा. यदि आप रिश्ता ढूंढ़ रहे हैं तो आज आपके लिए अनुकूल रिश्ता आ सकता है. सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन भी प्रसिद्वि कारक रहने वाला है.
मकर राशि (Capricorn): आज का दिन भी आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर को लेकर पिछला संघर्ष धीरे-धीरे कम होगा. नौकरी में उन्नति मिलने की संभावना तो बन रही है, लेकिन परिवार से दूर जाने का भी योग बन रहा है. व्यक्तिगत व्यापार में अपेक्षित प्रगति मिलेगी, लेकिन साझेदारी के व्यापार में थोड़ा सावधानी की जरूरत रह सकती है. अनावश्यक धन खर्च की संभावना आज भी बन रही है.
कुंभ राशि (Aquarius): आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े आपके सभी कार्य अपेक्षानुसार पूरे होंगे. रुके हुए पैसों की वापसी की अच्छी संभावना बन रही है. किसी कार्य विशेष को लेकर आपकी इच्छा-आकांक्षाएं पूरी होंगी. मित्र पक्ष या परिजनों के सहयोग से आपके कार्य हल होंगे.
मीन राशि (Pisces): करियर के लिहाज से आज का दिन आपके लिए उपलब्धि कारक रहने वाला है. प्रस्तावित कार्यों में अपेक्षानुसार प्रगति होगी. अधिकारी वर्ग से भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी/रोजगार की चाहत रखने वाले लोगों को आज अच्छे मौके मिल सकते हैं. कुल मिलाकर करियर के लिहाज से आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है.