ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशि ARIES: आज का दिन भी आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कामकाज पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. अतिरिक्त धन लाभ की संभावनाएं बन सकती हैं. लेकिन काम के प्रति केंद्रित रहना होगा. बेवजह के कार्यों से जुड़ने की संभावना दिख रही है. जल्दबाजी की प्रवृत्ति व क्रोध की अधिकता रह सकती है. आज आप खतरे मोल ले सकते हैं. अतः ऐसा कोई भी कार्य न करें जिसमें जोखिम दिखता हो.
वृष राशि TAURUS: आज का दिन आपके लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में उन्नति व प्रगति मिलने की अच्छी संभावना बन रही है. आज आपके रुके हुए कार्य हल होंगे. आज आपके मन-मस्तिष्क में कामकाज से संबंधित कुछ उन्नतिकारक विचार आ सकते हैं. वाद-संवाद की व कम्युनिकेशन स्किल भी बहुत अच्छी रहने वाली है.
मिथुन राशि GEMINI: आज का दिन भी आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. हालांकि, भागदौड़ अधिक रह सकती है. थोड़ी बहुत मानसिक अस्थिरता भी रह सकती है. यद्यपि लाभ के साधन प्रभावित नहीं होंगे. घर से दूर लंबी दूरी की यात्रा संभव है. आज आपको आर्थिक जोखिम उठाने से परहेज करना चाहिए.
कर्क राशि CANCER: आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. करियर में उन्नति व प्रगति की अच्छी संभावना बन रही है. आय में वृद्धि संभव है. यदि आप किसी कार्य विशेष को लेकर संघर्षरत हैं तो आज अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. रुके हुए धन की वापसी हो सकती है. परिजनों व सहकर्मियों के सहयोग से महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध हो सकते हैं.
सिंह राशि LEO: आपके लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है. करियर में उन्नति व प्रगति की काफी अच्छी संभावना बन रही है. करियर संबंधी लंबित व रुके कार्य हल होंगे. यदि आप स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए विचाराधीन हैं, तो आज पहल करना उचित रहेगा. रोजगार के लिए किए जाने वाले प्रयास सफल होंगे. भूमि-वाहन संबंधी योजनाओं में भी सफलता मिलेगी. धर्म-कर्म में भी रुचि रह सकती है.
कन्या राशि VIRGO: आपके लिए आज का दिन भी मिश्रित फल देने वाला रहेगा. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. लाभ के साधनों में वृद्धि की संभावनाएं बनी रहेंगी. आत्मविश्वास अच्छा रहेगा व शारीरिक परिश्रम में भी कोई कमी नहीं रहेगी. विदेश व शिक्षा संबंधी योजनाएं हल होंगी.
तुला राशि LIBRA: आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य यथावत चलते रहेंगे. हालांकि, आज भगदौड़ अधिक रह सकती है. यद्यपि आपके कुछ जरूरी कार्य हल हो सकते हैं. कार्यस्थल में आपको अधिक समय देना चाहिए और सहकर्मियों के साथ यथोचित संवाद व तालमेल बनाकर रखना चाहिए.
वृश्चिक राशि SCORPIO: आपके लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है. करियर में आज आपके लिए कुछ अच्छी संभावनाएं बन सकती हैं. रोजगार परक योजनाओं में उम्मीद के अनुसार प्रगति होगी. दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी. प्रेमविवाह में आने वाली बाधाएं दूर होंगी.
धनु राशि SAGITTARIUS: आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य संतोष जनक ढंग से व्यतीत होंगे. यदि आप नौकरी, व्यवसाय संबंधी किसी योजना पर काम कर रहे हैं, तो उसमें आशानुकल परिणाम मिलने की संभावना बन रही है. धन और संसाधनों की कमी के कारण रुके हुए कार्य हल होंगे.
मकर राशि CAPRICORN: आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. प्रस्तावित कार्य प्रगति में रहेंगे. कुछ जरूरी कार्य भी आपके बन सकते हैं. यद्यपि भगदौड़ अधिक रह सकती है. हालांकि, आज आपके कुछ महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क स्थापित हो सकते हैं.
कुंभ राशि AQUARIUS: आज का दिन भी आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति संतोषजनक ढंग से चलते रहेंगे. हालांकि, आज व्यर्थ भ्रमण व व्यर्थ के कार्यों में समय जाया हो सकता है. अतः आपको दैनिक रुटीन सुनिश्चित कर लेना चाहिए. यद्यपि प्रॉपर्टी व नवीन रोजगार की स्थापना की दिशा में किए जाने वाले प्रयास सार्थक होंगे. घर में धार्मिक व मांगलिक कार्य संभव है.
मीन राशि PISCES: आज का दिन आपके लिए उन्नतिकारक रहने वाला है. आपके दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. हालांकि, आज भगदौड़ भी अधिक हो सकती है. आज आपका कॉन्फिडेंस लेवल व निर्णय शक्ति भी बहुत अच्छी रहने वाली है. सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा. आप किसी अर्थपरक यात्रा पर भी आप जा सकते हैं. करियर से जुड़े लोगों के साथ संबंध मजबूत होंगे.