देहरादून: राजधानी में साइबर ठगी के दो मामले सामने आए हैं. एक मामला थाना पटेलनगर का और दूसरा थाना नेहरू कॉलोनी का है. दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम की धाराओं में मुकदमा दर्द कर लिया है और आगे की पड़ताल में जुट गई है.
पहला मामला थाना पटेलनगर का है, जहां विद्या विहार कारगी चौक के रहने वाले हिमांशु नौटियाल ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी मां ने अखबार में लोन संबंधित एक विज्ञापन देखा और विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क किया. फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम रोहित कुमार है और वो बजाज एलायंस का कर्मचारी है. व्यक्ति ने अध्यापिका को बताया कि लोन लेने से पहले उनको रजिस्ट्रेशन कर फीस भरनी होगी.
इस पर अध्यापिका तैयार हो गई और आरोपी द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर पर 28,500 रुपए ट्रांसफर कर दिए. जब लोन नहीं मिला तो आरोपी ने अध्यापिका को बताया कि लोन अभी पास नहीं हो सकता, इसलिए कुछ और रुपए ट्रांसफर करने होंगे, जिस पर अध्यापिका ने आरोपी कहने पर 25,500 रुपए और ट्रांसफर कर दिए. उसके बाद जब अध्यापिका के बेटे ने उन नंबरों पर संपर्क किया तो वह सभी नंबर बंद जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिये विशेष मूल्यांकन योजना घोषित, जानिए क्या होंगे बदलाव
वहीं, दूसरा मामला थाना नेहरू कॉलोनी का है, जहां अजबपुर खुर्द सस्वती विहार निवासी अजीत सिंह खाती नाम के व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 5 जून को अजीत सिंह द्वारा लास्ट मिनट डॉट कॉम से न्यूजीलैंड जाने के लिए हवाई टिकट बुक कराया, लेकिन टिकट बुक करने के बाद अजीत सिंह को पता चला कि टिकट में उनका नाम गलत छप गया है. नाम को सही करने के लिए जब उन्होंने गूगल से लास्ट मिनट डॉट कॉम के कस्टमर केयर पर संपर्क किया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को लास्ट मिनट डॉट कॉम का कर्मचारी बताया.
आरोपी ने अजीत से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने की बात कही और उसमें 90 रुपए की फीस जमा करने कहा. अजीत सिंह ने आरोपी के कहे अनुसार एप्लीकेशन डाउनलोड कर 90 रुपए ट्रांसफर किए. उसी दौरान अजीत सिंह के खाते से 50 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया. जब अजीत ने उसी नंबर पर दुबारा संपर्क किया तो फोन स्विच ऑफ जा रहा था.
ये भी पढ़ें: नए मुख्यमंत्री के खिलाफ कांग्रेस की मोर्चाबंदी, 10 जुलाई को सीएम आवास का घेराव
वहीं, एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि थाना पटेलनगर और थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं, दोनों पीड़ितों की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया और मामले में आगे जांच शुरू कर दी गई.