देहरादून: राज्य में साइबर ठगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन फर्जीवाड़ा कर साइबर ठग इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सिंचाई विभाग से रिटायर्ड अधिकारी के खाते से साइबर ठगी कर लाखों रुपये निकालने का मामला सामने आया है. थाना नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सिंचाई विभाग से रिटायर्ड अधिकारी अनिल कुमार जिंदल मलियाना देहरादून के निवासी हैं. उन्होंने पुलिस को उनकी बेटी रीना जिंदल के साथ केनरा बैंक में संयुक्त खाता होने की जानकारी दी. अनिल कुमार जिंदल ने पुलिस को बताया कि 18 मार्च को उनके खाते से दो लाख 22 हजार रुपये किसी ने निकाल लिए. यह रकम 1 दिन में 8 किस्तों में निकाली गई है. 19 मार्च को अनिल कुमार जिंदल ने बैंक में सूचना दी, लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
यह भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना के 32 नए मरीज, 1724 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 947 स्वस्थ
कोतवाल एसएस नेगी ने बताया कि अनिल जिंदल की बेटी ने पंजाब में रहते हुए ऑनलाइन कपड़े मंगवाए थे, जो छोटे निकल गए थे. बेटी ने कपड़े बदलने के इरादे से कंपनी की वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया. इसी दौरान साइबर ठगों ने फर्जीवाड़ा कर खाते से दो लाख 22 हजार रुपये निकाल लिए. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बताते चलें कि साइबर ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है. शुक्रवार 12 जून को भी आईआईटी रुड़की में रिसर्च कर रही एक सीरिया की छात्रा से 15 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आ चुका है. छात्रा ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने केस को साइबर सेल को सौंप दिया.