देहरादून: आज के आधुनिक युग में तकरीबन हर कोई स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते है. ऐसे में स्मार्ट फोन के जरिए लोग सोशल साइट का आसानी से उपयोग करते है. इन्ही में से एक फेसबुक भी हैं. फेसबुक के माध्यम से हम न सिर्फ वीडियों कॉल बल्कि वॉयस कॉल भी कर सकते है. हालांकि, इसके लिए मात्र इंटरनेट की जरूरत होती है. लेकिन फेसबुक, दुनिया से जुड़ने के लिए जितना अच्छा माध्यम है. उससे अधिक कई बार नुकसानदायक भी साबित हो सकता है. अगर आप भी फेसबुक चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आपकी थोड़ी सी लापरवाही आप पर बड़ी मुसीबत में डाल सकता है. आपकी इस छोटी सी लापरवाही का फायदा उठाकर साइबर ठग आपका फेक फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं, जिसका खामियाजा आपके जानकारों और रिश्तेदारों को भुगतना पड़ सकता है.
देश दुनिया में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ता जा रहा है. जहां एक ओर साइबर क्राइम से जुड़े अपराधी फोन कॉल, सोशल एप्स, सोशल साइट्स आदि के माध्यम से लोगों को अपने ठगी का शिकार बना रहे है. वहीं, इन सब तरीकों के साथ ही साइबर अपराधी, नए- नए तरीके का इस्तेमाल कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है. साइबर क्राइम की जगत में एक ऐसा ही नया साइबर अपराध सामने आया है. जिसमें साइबर ठग मुख्य रूप से लोगों का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है. ये शातिर साइबर ठग, पहले से ज्यादा हाईटेक हो गए है. क्योंकि किसी भी व्यक्ति का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर, उस व्यक्ति के जानकार या फिर रिश्तेदारों से पैसे की ठगी कर रहे हैं.
फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी
फेसबुक कोई नया एप्लीकेशन नहीं है. जरूरतों के अनुसार ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काफी हाईटेक होते जा रहे है. बावजूद इसके साइबर ठगी थमने का नाम नही ले रहा है. हालांकि, पिछले कुछ सालों से फेसबुक के जरिये साइबर ठगी के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन उस दौरान ठग किसी भी व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट हैक कर लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाता थे. लेकिन अब जैसे जैसे लोग जागरूक हो रहे हैं और अपने फेसबुक अकाउंट को तमाम तरीकों से सिक्योर कर रहे हैं, तो वहीं, अब ठग लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाने के लिए अब लोगों का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना रहे हैं. जिससे, जिसका फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है उसको भनक तक न लगे.
दीपक का बना फर्जी फेसबुक अकाउंट, परिचित हुए परेशान
राजधानी देहरादून से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें देहरादून निवासी दीपक रावत (बदला हुआ नाम) ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में सूचना दी कि किसी व्यक्ति ने फेसबुक पर मैसेज कर इसके एक परिचित से पैसे ले लिए हैं और अब वह परिचित उससे पैसे की मांग कर रहा है. जबकि दीपक ने अपने परिचित से पैसे ही नहीं लिए.
हालांकि, मामला पेंचिदा होने के चलते पहले तो पुलिस अधिकारियों ने दीपक के फेसबुक अकाउंट की जांच की और जिस अकाउंट से दीपक के परिचित को मैसेज गया था उस अकाउंट को फेसबुक पर ढूंढा तो पता चला कि दीपक के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया गया है. जिसके माध्यम से दीपक के परिचित को ठगी का शिकार बनाएगा.
ये भी पढ़ें : फेसबुक पर दोस्ती गांठकर विदेशी महिला ने की ठगी, मामला दर्ज
पहले भी रिश्तेदार ने दीपक को दी थी ऐसी सूचना
दरअसल, इसकी शुरुआत, कुछ दिनों पहले हुई थी. जब दीपक को उनके रिश्तेदार का कॉल आया कि तुम्हे पैसे की क्या जरूरत है, तो दीपक ने कॉल पर अपने रिश्तेदार से कहा कि उसे पैसे की जरूरत नहीं है. तभी रिश्तेदार ने इस बात का जिक्र किया कि तुमने फेसबुक पर मैसेज किया कि तुम्हें पैसे की जरूरत है. ऐसे में दीपक के मना कर दिया कि उसने पैसे नहीं मांगे हैं. उस दौरान दीपक ने मामले को हल्के में टाल दिया गया. लेकिन दीपक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया कि उसकी फेसबुक अकाउंट की तरह ही एक और अकाउंट फेसबुक पर मौजूद है, जिसका इस्तेमाल कर रहा है.
ठग ने दीपक के परिचित से ठगे 30 हज़ार रुपये
जिसके कुछ दिनों बाद ही दीपक के एक परिचित ने फोन कर दीपक से 30 हज़ार रुपये वापिस मांगे. जिस पर दीपक चौक गया कि आखिर उसने अपने इस परिचित से पैसे कब लिए. तभी परिचित व्यक्ति ने दीपक को फेसबुक मैसेज का स्क्रीनशॉट भेजा और कहा कि कुछ दिनों पहले ही फेसबुक पर मैसेज पैसों की डिमांड की थई. उस दौरान तुम्हारे द्वारा बताए गए बैंक इकाउंट नंबर पर 30 हज़ार रुपये भेजे थे.
ये भी पढ़ें : देहरादून शहर की पांच विधानसभा सीटों पर BJP को इसलिए है ज्यादा मेहनत की जरूरत
पुलिस ने फर्जी अकाउंट बंद कर खाते को किया फ्रिज
दीपक ने परिचित द्वारा भेजें स्क्रीनशॉट को देखते ही बोला कि वह उसका अकाउंट नहीं है. बल्कि किसी अन्य का अकाउंट है, जिस पर उसका नाम और फोटो लगा हुआ है. उस अकाउंट से किसी ने मैसेज भेज कर पैसे मांगे हैं. लिहाजा दीपक ने तत्काल प्रभाव से साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पहुंचकर, इसकी शिकायत दर्ज कराई और सारी घटना को पुलिस अधिकारी को बताया. जिसके बाद साइबर पुलिस अधिकारियों ने दीपक फर्जी फेसबुक अकाउंट को ना सिर्फ बंद कर दिया. बल्कि जिस बैंक खाते में कितने पैसे मंगाए थे उस खाते को भी फ्रीज कर दिया है.
उत्तराखंड पुलिस हेल्पलाइन
ऐसे तमाम बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने किसी भी साइबर संबंधी शिकायत या सुझाव के लिए 0135-2655900 नंबर जारी किया है. जिस पर अपना शिकायत या फिर सुझाव दे सकते हैं. इसके साथ ही ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं. यही नही, फेसबुक में माध्यम से भी https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/ संपर्क कर सकते हैं.