देहरादून: कोरोना संकट के दौर में भी साइबर ठग लोगों को चूना लगाने की फिराक में हैं. इसी क्रम में कुछ साइबर ठगों ने कोरोना पॉजिटिव एएसपी मनोज कत्याल की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके दोस्तों एवं रिश्तेदारों से पैसों की मांग करने लगे. उत्तराखंड डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए साइबर पुलिस को मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
जानकारी के मुताबिक कोरोना से पीड़ित एएसपी मनोज कत्याल की साइबर ठगों ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और 12 से अधिक लोगों से पैसों की डिमांड की गई. पैसों की डिमांड एएसपी मनोज कत्याल के सहकर्मियों से की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. वहीं डीजी लॉ एंड ऑर्डर के निर्देश पर अब साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: आरआई आलोक गुप्ता के घर हुई डकैती का मामला, विजिलेंस को ट्रांसफर किया गया केस
कोरोना पॉजिटिव एएसपी मनोज कत्याल हरिद्वार जीआरपी में एसपी के पद पर तैनात हैं. कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्हें इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.