देहरादून: प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शातिर ठग रोज नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों की गाढ़ी कमाई का पल भर में सफाया कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला देहरादून नगर कोतवाली में सामने आया है. जहां एक वकील को कोर्ट मैरिज रजिस्टर कराने का झांसा देकर शातिर ठगों ने खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिये. जिस पर वकील ने शुक्रवार देर शाम तहरीर देकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है.
बता दें कि नगर क्षेत्र निवासी वकील यशोदा प्रसाद चमोली ने शिकायत दर्ज कराई है कि 26 फरवरी की सुबह एक अज्ञात नंबर से उनके पास कॉल आई थी. जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह कोर्ट मैरिज रजिस्टर्ड करना चाहता है.
वह अगले दिन दस्तावेज लेकर उनके पास आएगा. फिर आरोपी ने फीस के बारे में बताने को कहा ताकि वह रकम उनके खाते में ट्रांसफर कर सके. आरोपी द्वारा एक हजार रुपए खाते में ट्रांसफर करने और बाकी की फीस मिलने पर देने की बात कही गई. जिस पर वकील द्वारा खाता नंबर बता दिया गया. जिसके बाद मोबाइल पर एक मैसेज आया और उस मैसेज पर क्लिक करते ही वकील के खाते से 80 हजार रुपए निकल लिए गए. जिस पर ठगी का पता चलते ही वकील ने बैंक और साइबर थाने को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: खुशखबरीः हेली कनेक्टिविटी से जल्द जुडे़ंगे टिहरी और श्रीनगर, सेवाओं का हो रहा विस्तार
वहीं इस मामले पर नगर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि पीड़ित वकील की तहरीर पर शुकवार देर शाम अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.