देहरादून: साइबर क्राइम सेल ने रमन कुमार के साथ हुई लाखों की ऑनलाइन धोखाधड़ी पर पीड़ित के रुपए वापस दिला दिए हैं. साइबर ठगों ने एटीएम कार्ड की डिटेल मांगकर ओटीपी प्राप्त कर ठगी को अंजाम दिया था.
बता दें कि, बीते 9 दिसंबर को रमन कुमार, निवासी गुनियाल गांव ने साईबर क्राईम सेल में शिकायत दर्ज कराई की अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैंक खाते से एक लाख चार हजार रुपए निकाल लिए. रमन कुमार द्वारा दी गई सूचना पर साइबर क्राइम सेल देहरादून ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के संबंध में कार्रवाई की. जिसके बाद साइबर सेल ने फोन पे से पता कर रमन कुमार की पूरी धनराशि उनके बैंक खाते में वापस करवाई.
पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष पर अभद्र टिप्पणी पर मचा घमासान, सीएम ने मांगी माफी
साइबर सेल सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित ने ऑनलाइन शापिंग में ट्रांजेक्शन न होने पर गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया. जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी मोबाइल नंबर से कॉल कर पीड़ित के एटीएम कार्ड की डिटेल मांगी और ओटीपी प्राप्त कर लिया. जिसके बाद पीड़ित के बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल एक लाख चार हजार रुपए निकाल लिए.