मसूरी: लॉकडाउन के चलते प्रदेश में छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों की परेशानियों को देखते हुए म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन में दूरस्थ इलाकों में छात्र-छात्राओं को कनेक्टिविटी के कारण ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में हो रही दिक्कतों का जिक्र किया गया था.
एसडीएम मसूरी वरुण चौधरी ने छात्र-छात्राओं की परेशानियों को दूर करते हुए द्वारा मसूरी के सभी साइबर कैफे को लॉकडाउन नियमों के तहत खोलने का निर्णय लिया है. जिला प्रशासन ने सभी साइबर कैफे संचालकों के मेडिकल सर्टिफिकेट एसडीएम कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया है. इस दौरान साइबर कैफे में डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: LOCKDOWN: बिना पास 'माननीय' के बेटे पहुंचे उर्गम गांव, ग्रामीणों ने घेरा
एसडीएम मसूरी ने बताया कि कॉलेज में शिक्षकों की कमी को लेकर प्रबंधक समिति और प्राचार्य से वार्ता करेंगे और जल्द कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति कराई जाएगी. छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार ने एसडीएम मसूरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साइबर कैफे को खोलने की अनुमति से छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा. कॉलेज में शिक्षकों की कमी के कारण स्टूडेंट्स को पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में नई नियुक्तियां होने पर छात्रों को विशेष फायदा मिलेगा.