देहरादूनः एआईसीसी यानी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री और सीडब्ल्यूसी सदस्य मोहन प्रकाश ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' को लेकर जानकारी साझा की. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा सामाजिक परिवर्तन यात्रा है, जबकि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की यात्रा सत्ता परिवर्तन के लिए चलाई जाएगी.
दरअसल, कांग्रेस पार्टी कल यानी गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर प्रदेशभर में 'हाथ से हाथ जोड़ अभियान' की शुरुआत करने जा रहा है. कांग्रेस का कहना है कि इस अभियान के माध्यम से पार्टी प्रत्येक घर से जुड़ने जा रही है. कांग्रेस आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है.
गरीबों को लूटा और पूंजीपति मित्रों को छूट दीः सीडब्ल्यूसी सदस्य मोहन प्रकाश ने निसाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि गरीबों को लूटो और अपने पूंजीपति मित्रों को छूट दो. सरकार ने देश पर 1.55 लाख करोड़ के कर्ज का बोझ डाल दिया. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों को भी अपने मित्र कारोबारियों के हाथों बेचने का काम किया है.
बेरोजगारी-नफरत-लाचारी-महंगाई के खिलाफ भारत जोड़ो यात्राः उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही 'भारत जोड़ो यात्रा' सामाजिक परिवर्तन की यात्रा है. जिसमें लाखों लोग जुड़ रहे हैं. जिस तरह देश में भय, लाचारी, नफरत, महंगाई, बेरोजगारी का वातावरण था, उन सबके खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा है. उनका कहना है कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी घर-घर जाएगी. केंद्र सरकार इस देश के स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों के खिलाफ चल रही है.
हर घर के दरवाजे पर पहुंचेंगे कांग्रेसीः मोहन प्रकाश का कहना है कि उनका लक्ष्य है कि इस देश के हर घर के दरवाजे पर कांग्रेस जन पहुंचेंगे और इस अभियान के माध्यम से उनको एकजुट करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता के मुख्य मुद्दों पर न तो केंद्र सरकार का ध्यान है और न ही कि राज्य सरकार का ध्यान है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी 26 जनवरी से लेकर 2 महीने तक हर कार्यक्रम को देश के हर कोने में चलाने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के सामने उठी 'जोशीमठ की आवाज', ताजा हालात पर हुई चर्चा