देहरादूनः राजधानी देहरादून में यातायात की समस्या लगातार बढ़ती चली जा रही है. इसके लिए मुख्य सचिव तक भी अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं. इसी कड़ी में देहरादून सचिवालय में मुख्य सचिव डॉक्टर एसएस संधू ने यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक ली. जिसमें स्पेशल परपज व्हीकल के गठन पर चर्चा की गई. इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को स्पेशल परपज व्हीकल को लेकर अधिकारियों को कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए. जिसमें स्पेशल परपज व्हीकल की बैठकों में बस, विक्रम और शहर के अन्य यातायात वाहनों के प्रतिनिधियों को भी शामिल करने की बात कही गई. साथ ही शहर के प्रबुद्ध जन से भी सुझाव लेने के लिए कहा गया है.
बैठक के दौरान प्रदूषण रहित वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतर पॉलिसी तैयार करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. इस पॉलिसी को बनाकर प्रदूषण लेवल को कम करने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान ई-व्हीकल और सीएनजी से संचालित वाहनों को लेकर लोगों को बढ़ावा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः देहरादून के शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों की होनी चाहिए विजिलेंस जांच- गीता खन्ना
बैठक के दौरान यातायात में सुधार के लिए जरूरी प्रयास करने के लिए भी कहा गया है. इसके तहत नो पार्किंग पर पार्किंग करने वाले लोगों के चालान किए जाने के निर्देश दिए गए. साथ ही यातायात के दूसरे नियमों का भी कड़ाई से पालन करवाए जाने के लिए कहा गया है. हालांकि, राज्य सरकार देहरादून में स्पेशल व्हीकल चलाने पर प्लान कर रही है. जिसके लिए सभी कार्य योजनाएं तैयार हो रही है. माना जा रहा है कि मेट्रो की तरह ही इस तरह के स्पेशल व्हीकल चलने से देहरादून समेत आसपास के क्षेत्र में भी यातायात का दबाव कम होगा.