देहरादूनः मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने आज एनएचएआई यानी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अंतर्गत प्रदेश में चल रहे विभिन्न सड़क परियोजना की समीक्षा की. इस दौरान मुख्य सचिव ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के निर्देश दिए.
बता दें कि सचिवालय स्थित सभागार में मुख्य सचिव एसएस संधु ने दिल्ली-देहरादून, मसूरी-पांवटा साहिब, नजीबाबाद-जसपुर, हरिद्वार-हल्द्वानी, हल्द्वानी-नगीना और देहरादून रिंग रोड समेत सहारनपुर बाईपास, खटीमा बाईपास और हरिद्वार बाईपास, गदरपुर बाईपास आदि प्रोजेक्ट्स की प्रगति की बारीकी से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सभी परियोजना में नेटवर्क उपलब्धता के दृष्टिगत सभी प्राविधान करने के निर्देश दिए. साथ ही निर्माण सामग्री की कमी न हो, इसके लिए खनन विभाग को एनएचएआई को हर संभव सहायता मुहैया कराने को कहा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के भुतहा गांवों के बीच इसोटी बना विलेज टूरिस्ट डेस्टिनेशन, क्या आपने देखा?
मुख्य सचिव संधु ने कहा कि जिन परियोजना में भूमि अधिग्रहण का कार्य होना है, उनमें तेजी लाते हुए भुगतान जल्द किया जाए. उन्होंने एनएचएआई हाईवे के पास देहरादून के आसपास लॉजिस्टिक पार्क विकसित किए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने एनएचएआई को देहरादून-चंडीगढ़ के लिए नए एलाइनमेंट पर भी काम करने को कहा. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, एनएचएआई से मनोज कुमार समेत अन्य संबंधित उच्चाधिकारी मौजूद रहे.